Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mahira Khan: शाह रुख खान के गाने पर जमकर नाचीं माहिरा खान, प्री-वेडिंग फंक्शन्स का वीडियो आया सामने

    Updated: Sun, 08 Oct 2023 05:52 PM (IST)

    Mahira Khan बॉलीवुड में किंग खान के साथ फिल्म कर सुर्खियों में आईं माहिरा खान ने हाल ही में शादी कर ली। एक्ट्रेस की शादी के वीडियो और फोटो सामने आने के बाद उन्हें फैंस से खूब तारीफ मिली है। अब माहिरा ने प्री-वेडिंग फेस्टिविटीज से कुछ फोटो और वीडियो शेयर किए हैं। एक्ट्रेस फ्रेंड्स के साथ मस्ती करती देखी जा सकती हैं।

    Hero Image
    Mahira Khan Pre Wedding Photo and Video

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। एक्ट्रेस माहिरा खान (Mahira Khan) ने हाल ही में बिजनसमैन सलीम करीम से शादी की। एक्ट्रेस ने अपनी जिंदगी के सबसे इम्पॉर्टेंट दिन पर आइस ब्लू कलर का लहंगा पहना था, जिसनें इस पाकिस्तानी अदाकारा की खूबसूरती देखने लायक लग रही थी। माहिरा की शादी से गॉर्जियस फोटोज सामने आने के बाद अब प्री-वेडिंग फंक्शन्स का वीडियो सामने आया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    माहिरा ने दिखायी प्री-वेडिंग फंक्शन की झलक

    माहिरा पाकिस्तानी एक्ट्रेस होने के साथ ही शाह रुख खान के साथ फिल्म रईस में एक्टिंग करने के लिए भी जानी जाती हैं। 1 अक्टूबर को एक्ट्रेस ने सलीम करीम से शादी की। एक्ट्रेस ने अपनी शादी को लो प्रोफाइल रखा था, जिसमें करीबी दोस्त और रिश्तेदारों को ही न्योता दिया गया। सोशल मीडिया पर तमाम खूबसूरत तस्वीरों के बाद माहिरा ने प्री-वेडिंग फंक्शन में दोस्तों संग की जाने वाली मस्ती का वीडियो शेयर किया है।

    इस वीडियो में माहिरा को 'कल हो ना हो' के 'माही वे' गाने पर डांस करते देखा जा सकता है। एक्ट्रेस अपने दोस्तों के साथ इस गाने को एंजॉय करती देखी जा सकती हैं। ये डांस उन्होंने सेल्फि क्लिक करने के बाद किया है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Mahira Khan (@mahirahkhan)

    डांस में कम्फर्टेबल नहीं थीं माहिरा

    माहिरा ने बताया कि अपनी ही शादी के लिए डांस करने में वो कम्फर्टेबल नहीं थीं। उन्हें लगा कि डांस करने की उनकी उम्र निकल चुकी है। लेकिन दोस्तों ने उन्हें फोर्स किया और समझाया, तब जाकर माहिरा डांस के लिए राजी हुईं। इसके साथ ही उन्होंने प्री-वेडिंग फंक्शन की सेरेमनी से कई फोटोज शेयर कीं।

    सलीम के साथ की है दूसरी शादी

    सलीम करीम के साथ माहिरा की दूसरी शादी है। इससे पहले उन्होंने 2007 में अली असकरी से शादी की थी। माहिरा का परिवार पहले इस शादी के लिए राजी नहीं था। एक्ट्रेस ने परिवार की रजामंदी के बिना अली से शादी की थी, जिनसे उन्हें अजलान नाम का बेटा है। हालांकि, कुछ समय बाद अली और माहिरा अलग हो गए।

    माहिरा और सलीम ने करीब पांच साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद 1 अक्टूबर, 2023 को शादी कर ली।

    यह भी पढ़ें: Mahira Khan Mehndi Look: निकाह के बाद माहिरा खान ने शेयर की मेहंदी सेरेमनी की खास तस्वीरें