Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लिएंडर पेस से मिला धोखा भूल नहीं पाईं महिमा चौधरी, कहा- ‘वो अच्छे खिलाड़ी लेकिन अच्छे इंसान नहीं’

    By Ruchi VajpayeeEdited By:
    Updated: Sat, 17 Jul 2021 09:04 AM (IST)

    महिमा ने बताया कि लिएंडर ने उन्हें धोखा दिया था। ‘वो एक अच्छे खिलाड़ी तो हैं लेकिन अच्छे इंसान नहीं हैं’। लिएंडर एक तरफ तो महिमा के साथ रिश्ते में थे ...और पढ़ें

    Hero Image
    Image Source: Mahima Chaudhari Fan Page Insta

     नई दिल्ली, जेएनएन। टेनिस प्लेयर लिएंडर पेस और किम शर्मा के इश्क के चर्चे आजकल हर तरफ छाए हुए हैं। खबर है कि दोनों गोवा में क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं। इनकी वायरल तस्वीरों में भी दोनों की नजदीकियां साफ देखी जा सकती हैं। वैसे ये पहली बार नहीं है कि लिएंडर पेस का नाम किसी के साथ जुड़ा हो। इससे पहले वो एक्ट्रेस महिमा चौधरी को डेट कर चुके हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लिएंडर पेस ने दिया था महिमा को धोखा

    महिमा चौधरी ने साल 2016 में मिस मालिनी से फिल्म डार्क चॉकलेट के प्रमोशन के दौरान लिएंडर पेस और अपने रिश्ते पर खुलकर बात की थी। इसी दौरान महिमा ने बताया कि लिएंडर ने उन्हें धोखा दिया था। ‘वो एक अच्छे खिलाड़ी तो हैं लेकिन अच्छे इंसान नहीं हैं’। बता दें कि लिएंडर एक तरफ तो महिमा के साथ रिश्ते में थे तो वहीं दूसरी तरफ संजय दत्त की दूसरी पत्नी रिया पिल्लई के साथ उनकी नजदीकियां बढ़ रही थीं।

    महिमा ने बताई थी लिएंडर की सच्चाई

    महिमा चौधरी ने इंटरव्यू में बताया कि ‘मुझे जब पता चला कि उनकी जिन्दगी में कोई और भी है तो मैं बहुत शॉक्ड रह गई। उनके जाने से मेरी जिन्दगी में कोई असर नहीं पड़ा, मैं और ज्यादा मैच्योर हो गई थी’। महिमा ने लिएंडर से अपनी राहें अलग कर लीं। उधर लिएंडर अपनी गर्लफ्रेंड रिया के साथ लिव-इन में अमेरिका रहने लग गए थे। महिमा ने कहा कि ‘मुझे पता था कि जो लिएंडर ने उनके साथ किया एक दिन वो रिया के साथ भी करेंगे’।

    महिमा ने साल 2006 में आर्किटेक्ट बॉबी मुखर्जी से शादी कर ली थी। शादी के कुछ महीनों बाद है उनकी बेटी अरियाना का जन्म हुआ। हालांकि बॉबी के साथ भी महिमा ज्यादा नहीं रह सकीं और 2013 में उनसे अलग हो गईं। हालांकि उन्होंने बॉबी से तलाक नहीं लिया है।