Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अरविंद अकेला कल्लू से माही श्रीवास्तव बोलीं 'हरदिया ले अइति दहेज में', शिल्पी राज की आवाज का छाया जादू

    Latest Bhojpuri Song अरविंद अकेला कल्लू का नया गाना इंटरनेट पर धूम मचा रहा है। गाने में माही श्रीवास्तव अपनी आदओं का जादू बिखेरते हुए अरविंद अकेला कल्लू से कहती हैं हरदिया ले अइति दहेज में। शिल्पी राज ने अपनी झंकार से इसे और भी ज्यादा सुरीला बना दिया है। हरदिया ले अइति दहेज में इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है।

    By Ruchi VajpayeeEdited By: Ruchi VajpayeeUpdated: Thu, 22 Jun 2023 04:08 PM (IST)
    Hero Image
    Mahi Srivastava Arvind Akela Kallu and shilpi raj song Haradiya Le Aiti Dahej

    नई दिल्ली, जेएनएन। Latest Bhojpuri Song: भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार अरविंद अकेला कल्लू का धमाकेदार मस्ती से भरपूर एक और वीडियो सॉन्ग दर्शकों के बीच आ चुका है। जिसके वीडियो में एक बार फिर अरविंद अकेला कल्लू और एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव नजर आ रहे हैं और वे खूब मस्ती व डांस करके धमाल मचा रहे हैं। जी हां! हम बात कर रहे हैं हाल ही में रिलीज हुए भोजपुरी गाना 'हरदिया ले अइति दहेज में' की। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अरविंद अकेला कल्लू का नया गाना

    इस गाने को अपने चिर परिचित अंदाज में अरविंद अकेला कल्लू ने गाया है और उनके स्वर में स्वर मिलाया है पॉपुलर सिंगर शिल्पी राज ने। जहां अरविंद अकेला कल्लू और शिल्पी राज की आवाज लोगों का मन मोह रही है, वही अरविंद अकेला कल्लू और एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव मस्ती के साथ डांस मूमेंट करके दिलों की धड़कन बढ़ा रहे हैं। यह गाना देखने और सुनने में बहुत ही मस्त लग रहा है।

    माही श्रीवास्तव की आदओं ने लूटा दिल

    इस गाने के वीडियो की शुरुआत एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव का अपने कमर में हल्दी लगाने से होती है और उसी फ्रेम में अरविंद अकेला कल्लू भी बड़े रोमांटिक अंदाज में एंट्री मारते हैं। कल्लू से माही दूर हटना चाहती है तो कल्लू बाँहो में भरने की कोशिश करते हुए माही से कहते हैं कि 'मेहर के हs धरम, कइल पति के सेवा, बनल बा मूड जान करेदs कलेवा... काहे सिंग्नल ना आवेला लव वाला फेज में...

    शिल्पी राज के आवाज का चला जादू

    तो इस पर माही श्रीवास्तव कहती हैं कि 'पहिले जे जनती पिया देबा रोज दरदिया, हरदिया ले अइति दहेज में...' गाने के वीडियो में पिंक लहंगा में माही श्रीवास्तव अपनी मनमोहक अदा का जादू चला रही हैं, तो वहीं अरविंद अकेला कल्लू पिंक कमीज और सेम कलर का गमछा लिए करोड़ो दिलों को धड़का रहे हैं।

    इंटरनेट पर मचाई धूम

    वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत भोजपुरी गीत 'हरदिया ले अइति दहेज में' के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गाने को अपनी मधुर आवाज में गाया है अरविंद अकेला कल्लू और शिल्पी राज ने। यह गाना अरविंद अकेला कल्लू और माही श्रीवास्तव पर फिल्माया गया है, उन दोनों का वीडियो में मस्ती और डांस का भरपूर तालमेल देखते ही बन रहा है।