Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिलीज हुआ रितेश पांडे और माही श्रीवास्तव का नया बोलबम सॉन्ग, दोनों की केमिस्ट्री ने मचाया बवाल

    Mahi Shrivastava And Ritesh Pandey New Song Released रितेश पांडे और माही श्रीवास्तव का नया गाना वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है। गाने के जरिए एक बार फिर से रितेश पांडेय ने अपनी सुरमई आवाज का लोहा मनवाया है और इसे जबरदस्त व्यूज मिल रहे हैं। वही माही भी अपनी दिलकश मुस्कान से दर्शकों का दिल जीत रही है।

    By Vaishali ChandraEdited By: Vaishali ChandraUpdated: Mon, 21 Aug 2023 06:05 PM (IST)
    Hero Image
    Mahi Shrivastava And Ritesh Pandey New Song Released

    नई दिल्ली, जेएनएन। Mahi Shrivastava And Ritesh Pandey New Song Released: देशभर में सावन की धूम है। श्रद्धालु सावन में बाबा भोलेनाथ की पूजा बेहद भक्ति भाव से कर रहे हैं। इसी बीच भोजपुरी संगीत जगत में अपनी सिंगिंग से लोगों के दिलों में राज करने वाले सुपरस्टार रितेश पांडे और सिंगर शिवानी सिंह का नया सावन स्पेशल गाना आज रिलीज हो गया है, जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    माही और रितेश की खूबसूरत जोड़ी

    रितेश का गाना ‘गाड़िया चलाई धीरे धीरे’ भक्ति भाव से ओत प्रोत है। इस गाने को वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है। इस गाने में रितेश पांडेय के साथ भोजपुरी इंडस्ट्री की मशहूर अदाकारा माही श्रीवास्तव नजर आ रही हैं। गाने के जरिए एक बार फिर से रितेश पांडेय ने अपनी सुरमई आवाज का लोहा मनवाया है और इसे जबरदस्त व्यूज मिल रहे हैं। वही माही भी अपनी दिलकश मुस्कान से दर्शकों का दिल जीत रही है।

    हिट है माही और रितेश का गाना

    गाने में माही और रितेश पांडे की जोड़ी कमाल की लग रही है। दोनों के बीच की केमेस्ट्री दर्शकों को खूब भा रही है। गाने में रितेश पांडे बाबा के दरबार मे जाने के लिए अपनी गाड़ी से जाने की तैयारी कर रहे है। वो कहते है कि चारों ओर बोलबम के गूंजे जयकार बा...गाड़ी का तो हमरा हो तेज रफ्तार बा...बाबा बाजराब चढ़ावा के ए बपा जियावा हो...।इस पर माही श्रीवास्तव कहती हैं कि ए जीजा गाड़िया चलाई तानी धीरे धीरे...नही त हमता गिरे धीरे धीरे...।

    गाने की टीम

    गाने में दोनों एक्टर्स के ऑउटफिट से लेकर दोनों के बीच की जुगलबंदी बेहद ही खास दिखाई दे रही है। आपको बता दें कि गाने को वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी ने प्रस्तुत किया है।वहीं, इसे रितेश पांडे और शिवानी सिंह ने गाया है। गाने के लिरिक्स मुकेश मिश्रा ने लिखे हैं। वही इसका संगीत मास्टर प्रिंस ने दिया है। गाने के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गाने का स्क्रीनप्ले छोटन पांडे का है, जबकि निर्देशन विज्हेल ने किया है। कैमरामैन राजन वर्मा और कोरियोग्राफर गोल्डी जैसवाल हैं।