Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'वॉशरूम में खून देखा और...', Mahhi Vij को होने वाले थे जुड़वां बच्चे, एक बेबी को खोने पर छलका दर्द

    Updated: Fri, 04 Jul 2025 02:08 PM (IST)

    टीवी एक्ट्रेस माही विज (Mahhi Vij) एक प्यारी सी बेटी तारा की मां हैं। साल 2019 में उन्होंने एक बेटी को जन्म दिया था। मगर सालों बाद अब उन्होंने रिवील किया है कि उनके एक नहीं दो बच्चे थे। उन्होंने जुड़वां बच्चों को जन्म दिया था जिसमें से एक को उन्होंने खो दिया था। जानिए इस बारे में।

    Hero Image
    माही विज ने बच्चे को खोने पर तोड़ी चुप्पी। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। माही विज (Mahhi Vij) टीवी की मशहूर अदाकारा हैं। प्रोफेशनल लाइफ के अलावा वह पर्सनल लाइफ को लेकर भी अक्सर चर्चा में रहती हैं। सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली माही ने एक हालिया इंटरव्यू में एक बड़ा खुलासा किया है जो शायद आपके होश उड़ा दे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, माही विज ने रिवील किया है कि उन्हें एक नहीं बल्कि जुड़वां बच्चे हुए थे। वह IVF के जरिए जुड़वां बच्चों के साथ प्रेग्नेंट थीं, लेकिन एक बेबी को बचाया नहीं जा सका। जब उन्होंने अपने बच्चे को खोया तो वह पैनिक हो गई थीं। उस फेज को उन्होंने याद किया है।

    माही विज ने खो दिया था एक बच्चा

    हाउटरफ्लाई के साथ बातचीत में माही विज ने कहा, "मेरे जुड़वां बच्चे थे और वे दोनों अलग-अलग थैलियों में थे। दूसरी थैली में बच्चा बढ़ नहीं रहा था, इसलिए डॉक्टर ने मुझसे कहा कि तुम प्रार्थना करो कि यह अपने आप बाहर आ जाए क्योंकि कभी-कभी, यह मुमकिन है कि यह दूसरे बच्चे को भी बाहर खींच ले। मैंने वॉशरूम में खून देखा और मैं घबरा गई। डॉक्टर ने कहा, 'घबराओ मत, अच्छा हुआ कि ऐसा हुआ, स्वस्थ बच्चा बच गया है। अब उस बच्चे के लिए प्रार्थना करो'।"

    यह भी पढ़ें- जय भानुशाली और माही विज की शादी में बुलाने पर भी नहीं आए थे लोग, एक्टर ने अपनी लव स्टोरी को लेकर किया खुलासा

    Photo Credit - Instagram

    IVF में खर्च किए थे लाखों रुपये

    माही विज आईवीएफ के जरिए मां बनी थीं। 32 की उम्र में उन्होंने अपने एग्स फ्रीज करा लिए थे और 36 की उम्र में आईवीएफ के प्रोसेस से गुजरी थीं। इस दौरान उन्होंने काफी तकलीफ झेला लेकिन कभी माथे पर शिकंज नहीं लाने दिया। उन्होंने IVF में 8 लाख रुपये खर्च किए थे। उस दौर को याद करते हुए माही ने कहा, "जब मैं 36 साल की थी तो मुझे अपने लिए एक पार्टनर चाहिए था। मैंने 4 साल का ब्रेक लिया था। फिर मैंने IVF के जरिए ही गर्भधारण किया।"

    Mahhi Vij Kids

    Photo Credit - Instagram

    माही विज ने आगे कहा, "मुझे बहुत सारे इंजेक्शन लगते थे। मैं एक इंजेक्शन अपनी जांघ पर खुद लगाती थी, एक अपने पेट पर। मेरे बैक पर जो इंजेक्शन लगता था, उससे इतना दर्द होता था कि मैं उस तरफ सो नहीं पाती थी लेकिन मैं रोती नहीं थी। मुझे लगता था कि कुछ अच्छा हो रहा है। मैं बहुत  पॉजिटिव थी और मुझे अपने लिए बस पार्टनर चाहिए था।"

    यह भी पढ़ें- Mahhi Vij Daughter: माही की बेटी तारा को इसलिए यूजर्स ने किया ट्रोल, भड़कीं एक्ट्रेस ने कहा- छोटी सोच वाले लोग