Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mahhi Vij Plance Accident: बेटी तारा संग फ्लाइट में फंसी थीं माही विज, इस बड़े हादसे से बाल-बाल बचीं

    माही विज आए दिन इंस्टाग्राम पर कुछ न कुछ शेयर करती रहती हैं। माही विज और उनकी बेटी तारा एक बड़े हादसे का शिकार होते बाल बाल बचीं। एक्ट्रेस गोवा से मुंबई लौट रही थी ऐसे में तकनीकी खराबी की वजह से उनकी गोवा फ्लाइट में आग लग गई थी।

    By Manoj VashisthEdited By: Updated: Thu, 25 Aug 2022 05:18 PM (IST)
    Hero Image
    mahhi vij, tara, mahhi flight caught fire

     नई दिल्ली, जेएनएन। Mahhi Vij: टीवी की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस माही विज (Mahhi Vij) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। आए दिन इंस्टाग्राम पर कुछ न कुछ शेयर करती रहती हैं। अब इसी बीच माही ने कुछ ऐसा शेयर किया जिसे सुन हर कोई हौरान रह गया। दरअसल, माही विज और उनकी बेटी तारा एक बड़े हादसे का शिकार होते बाल बाल बचीं हैं। हाल ही में एक्ट्रेस गोवा से मुंबई लौट रही थी ऐसे में तकनीकी खराबी की वजह से उनकी गोवा फ्लाइट में आग लग गई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    माही विज ने इंस्टाग्राम पर बेटी संग एक फोटो शेयर की है जिसमे वो गोवा फ्लाइट में बैठी नजर आ रही है। तस्वीर में मां-बेटी मस्ती अंदाज में दिखाई जरूर दे रही है लेकिन इसके पीछे एक बड़ा हादसा छुपा है। इस फोटो के कैप्शन में लिखा है- जिंदगी अप्रत्याशित है। टेक ऑफ से चंद सेकेंड पहले... इंजन के पास धुंआ था..पहली बार मैं बस अपनी बेटी को देखती रही और मैं सुन्न हो गई।

    View this post on Instagram

    A post shared by Mahhi ❤️tara❤️khushi❤️rajveer (@mahhivij)

    मेरी मां तारा का हाथ पकड़ रही थी और वह बस प्रार्थना कर रही थी। हमें सुरक्षित रखने के लिये IndiGo एयरलाइन का धन्यवाद. दुआ काम आती है। बता दें हाल ही में माही विज ने अपनी बेटी का तीसरा बर्थडे सेलिब्रेट किया था। इस मौके पर इस कपल ने मुंबई में एक शानदार पार्टी रखी थी जिसमे कई सेलेब्स किड्स शामिल हुए थे।

    एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी से लेकर अदाकारा देबिना बनर्जी और एक्टर करणवीर बोहरा भी शरीक हुए थे। एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने कई टीवी सिरिल्स में काम किया है जिसमे बालिका वधू, तेरी मेरी लव स्टोरी, ना आना इस देश मेरी लाडो में नजर आ चुकी हैं। पिछले कुछ सालों से एक्ट्रेस टीवी की दुनिया से दूर है।