Salman Khan के साथ बेटी के डेब्यू पर Mahesh Manjrekar ने दिया ये बयान
Salman Khan की फिल्म Dabangg 3 को लेकर हाल ही में खबर सामने आई थी कि भाईजान डायरेक्टर मMahesh Manjrekar की बेटी Saiee Manjrekar को इसमें लॉन्च करने ...और पढ़ें

नई दिल्ली, जेएनएन। सलमान खान की फिल्म दबंग 3 को लेकर हाल ही में खबर सामने आई थी कि भाईजान, डायरेक्टर महेश मांजरेकर की बेटी सई मांजरेकर को इसमें लॉन्च करने वाले हैं। हालांकि इस बात की आधिकारिक पुष्टी नहीं हुई थी। लेकिन अब सई के पिता यानी महेश मांजरेकर ने अपने एक बयान के साथ इस बात की भी पुष्टी कर दी है उनकी बेटी सलमान के साथ 'दंबग 3' में काम कर रही है।
महेश ने कहा, हां ये सच है, सलमान मेरी बेटी को ‘दबंग 3’ में लॉन्च कर रहे हैं। एक मीडिया हाउस को दिए इंटरव्यू में महेश ने बताया, फिल्म में सई और सलमान के बीच एक लव स्टोरी दिखाई जाएगी। सई फिल्मों में काम करना चाहती थी मुझे इससे कोई दिक्कत नहीं थी। मैंने उसे नहीं कहा कि उसे क्या करना चाहिए। मैं चाहता था कि वो खुद सीखे। इस फिल्म को लेकर वो काफी उत्साहित है।
ये होगा सई का रोल
इस बार फिल्म में चुलबुल पांडे यानी सलमान खान को 18 साल से कम उम्र का भी दिखाया जाएगा। ये तब की कहानी दिखाई जाएगी जब चुलबुल पांडे को पुलिस की नौकरी नहीं मिली थी। माना जा रहा है इसी दौरान सई और सलमान का लव एंगल सेट होगा। खबरें तो यहां तक हैं कि फिल्म में दोनों का एक गाना भी हो सकता है।
View this post on Instagram
Introducing Pramod Khanna . . #Dabangg3 @aslisona @prabhudheva
आपको बता दें कि सलमान की ‘दबंग 3’ दबंग सीरीज की तीसरी फिल्म होगी। इस फिल्म में भी सोनाक्षी सिन्हा लीड एक्ट्रेस के रोल में नजर आएंगी जो इस बार भी रज्जो का किरदार निभाएंगी। इसके अलावा अरबाज खान और साउथ सुपरस्टार सुदीप भी नजर आएंगे। फिल्म इस साल 20 दिसंबर को रिलीज होगी।
View this post on Instagram

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।