Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Salman Khan के साथ बेटी के डेब्यू पर Mahesh Manjrekar ने दिया ये बयान

    By Nazneen AhmedEdited By:
    Updated: Thu, 18 Jul 2019 05:17 PM (IST)

    Salman Khan की फिल्म Dabangg 3 को लेकर हाल ही में खबर सामने आई थी कि भाईजान डायरेक्टर मMahesh Manjrekar की बेटी Saiee Manjrekar को इसमें लॉन्च करने ...और पढ़ें

    Hero Image
    Salman Khan के साथ बेटी के डेब्यू पर Mahesh Manjrekar ने दिया ये बयान

    नई दिल्ली, जेएनएन। सलमान खान की फिल्म दबंग 3 को लेकर हाल ही में खबर सामने आई थी कि भाईजान, डायरेक्टर महेश मांजरेकर की बेटी सई मांजरेकर को इसमें लॉन्च करने वाले हैं। हालांकि इस बात की आधिकारिक पुष्टी नहीं हुई थी। लेकिन अब सई के पिता यानी महेश मांजरेकर ने अपने एक बयान के साथ इस बात की भी पुष्टी कर दी है उनकी बेटी सलमान के साथ 'दंबग 3' में काम कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महेश ने कहा, हां ये सच है, सलमान मेरी बेटी को ‘दबंग 3’ में लॉन्च कर रहे हैं। एक मीडिया हाउस को दिए इंटरव्यू में महेश ने बताया, फिल्म में सई और सलमान के बीच एक लव स्टोरी दिखाई जाएगी। सई फिल्मों में काम करना चाहती थी मुझे इससे कोई दिक्कत नहीं थी। मैंने उसे नहीं कहा कि उसे क्या करना चाहिए। मैं चाहता था कि वो खुद सीखे। इस फिल्म को लेकर वो काफी उत्साहित है।

    ये होगा सई का रोल
    इस बार फिल्म में चुलबुल पांडे यानी सलमान खान को 18 साल से कम उम्र का भी दिखाया जाएगा। ये तब की कहानी दिखाई जाएगी जब चुलबुल पांडे को पुलिस की नौकरी नहीं मिली थी। माना जा रहा है इसी दौरान सई और सलमान का लव एंगल सेट होगा। खबरें तो यहां तक हैं कि फिल्म में दोनों का एक गाना भी हो सकता है।

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Introducing Pramod Khanna . . #Dabangg3 @aslisona @prabhudheva

    A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan) on

    आपको बता दें कि सलमान की ‘दबंग 3’ दबंग सीरीज की तीसरी फिल्म होगी। इस फिल्म में भी सोनाक्षी सिन्हा लीड एक्ट्रेस के रोल में नजर आएंगी जो इस बार भी रज्जो का किरदार निभाएंगी। इसके अलावा अरबाज खान और साउथ सुपरस्टार सुदीप भी नजर आएंगे। फिल्म इस साल 20 दिसंबर को रिलीज होगी।

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Namaste, Salaam Alaikum, Hello and a big thank you to all my fans & the police of #madhyapradesh #maheshwar #dabangg3 @prabhudheva @arbaazkhanofficial @nikhildwivedi25 @skfilmsofficial

    A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan) on