Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mahesh Bhatt ने किया सनसनीखेज खुलासा, बोले- 'ओशो' रजनीश ने विनोद खन्ना के जरिए दी थी बर्बाद करने की धमकी

    By Ruchi VajpayeeEdited By: Ruchi Vajpayee
    Updated: Sun, 12 Mar 2023 10:33 AM (IST)

    Mahesh Bhatt On Arbaaz khan Show हाल ही में अरबाज खान के शो पर पहुंचे महेश भट्ट ने कुछ सनसनीखेज खुलासे किए है। उन्होंने ओशो रजनीश और विनोद खन्ना पर अपना करियर बर्बाद करने की धमकी देने का भी आरोप लगाया है।

    Hero Image
    Mahesh Bhatt, Mahesh Bhatt On Osho Rajneesh, Arbaaz khan Show, Mahesh Bhatt Vinod khanna

    नई दिल्ली, जेएनएन। महेश भट्ट की जिंदगी एक खुली हुई किताब की तरह है। खुद को नाजायज बताने से लेकर लव लाइफ तक, लोगों को उनके बारे में सब कुछ पता है। पर अब फिल्मों के इस मशहूर डायरेक्टर ने सनसनीखेज खुलासे किए हैं, वो भी ओशो रजनीश और विनोद खन्ना को लेकर। महेश भट्ट ने बताया कि ओशो रजनीश ने उन्हें बर्बाद करने की धमकी दी थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महेश भट्ट ने किया सनसनीखेज खुलासा

    अरबाज खान के शो The Invincibles में महेश भट्ट ने अपनी लाइफ के कुछ डार्क सीक्रेट्स रवील किए हैं। उन्होंने यह भी बताया कि अपने करियर की शुरुआत में वो अपने लिए सही रास्ता तलाश रहे थे। उसी दौरान वह स्वयंभू गुरु 'ओशो' रजनीश से मिले। कुछ समय बाद ही उन्हें एहसास हो गया कि ये जो भी हो रहा है ये सब गलत है। लेकिन तब तक देर हो चुकी थी और ओशो ने उन्हें बर्बाद करने की धमकी दे डाली थी।

    अरबाज खान के शो पर आए नजर

    महेश भट्ट ने अरबाज खान को बताया, 'अपने करियर की शुरुआत में मैं एक साधारण सा इंसान था। मैंने 'विश्वासघात' और 'मंजिलें और भी हैं' जैसी फिल्में बनाई, जो फ्लॉप हो गईं। इन सबके परेशान होकर मैंने आध्यात्म का रास्ता चुना। ओशो उस वक्त पुणे में काफी पॉपुलर हो रहे थे। मैंने खुद को उन्हें समर्पित कर दिया और पांच वक्त ध्यान लगाता था।

    कमोड में बहा दी थी रजनीश की दी माला 

    आगे बताया कि उन्होंने ही विनोद खन्ना को ओशो से मिलवाया था। विनोद खन्ना रजनीश से इतने प्रभावित हुए कि अपने करियर के पीक पर है सब कुछ छोड़कर वो अमेरीका जाकर ओशो आश्रम में बस गए। इधर महेश भट्ट का मोह भंग हो चुका था और उन्हें माला भी कमोड में बहा दी थी। डायरेक्टर ने आरोप लगाया कि ओशो ने उन्हें अपने पास वापस लाने के लिए विनोद खन्ना का इस्तेमाल किया।

    विनोद खन्ना ने दी थी धमकी

    'विनोद खन्ना ने मुझे फोन किया और कहा कि भगवान बहुत गुस्से में हैं। तुमने माला तोड़कर कमोड में फेंक दी। तो मैंने कहा कि, 'हां मैंने ऐसा ही किया है और यह सब बेकार है। मैं बेवकूफ हूं।' इसपर विनोद खन्ना ने कहा कि भगवान ने कहा है कि तुम वापस आ जाओ और खुद आकर माला उन्हें दो, नहीं तो वह (ओशो रजनीश) तुम्हें बर्बाद कर देंगे।' 

    comedy show banner
    comedy show banner