Alia Bhatt के मां बनने पर इमोशनल हुए महेश भट्ट, बोले- 'छोटी के आने से घर बड़ा हो गया'
आलिया भट्ट ने 6 नवंबर को बेटी को जन्म दिया है। ऐसे में अब एक्ट्रेस के पिता महेश भट्ट नाना बन चुके हैं और काफी खुश भी है। इसी बीच उन्होंने एक भावुक कर देने वाला बयान भी शेयर किया है।

नई दिल्ली, जेएनएन। Mahesh Bhatt: आलिया भट्ट् और रणबीर कपूर 6 नवंबर को पेरेंट्स बने हैं। एक्ट्रेस ने रविवार को मुंबई के रिलायंस अस्पताल में बेटी को जन्म दिया। ऐसे में कपूर परिवार और भट्ट परिवार में जश्न का माहौल देखने को मिल रहा है। हाल ही में दादी बनीं नीतू कपूर ने मीडिया से बातचीत में बहू और पोती को लेकर जानकारी दी थी कि दोनों बिल्कुल ठीक है। वहीं अब आलिया भट्ट के पिता महेश भट्ट का भावुक कर देने वाला बयान सामने आया है।
रणबीर और आलिया को और करीब लाएगी बेटी
बेटी आलिया भट्ट को मां बनता देख महेश भट्ट ने अपनी खुशी जाहिर की है। उन्होंने कहा, 'मैं इस वक्त अपनी खुशी शब्दों में जाहिर नहीं कर पा रहा हूं। ये बच्ची रणबीर और आलिया को एक दूसरे के और करीब लाएगी। यह बेहद खास मोमेंट है। मुझे ऐसा लगता है जैसे कल की बात हो आलिया एक छोटी सी बच्ची थी जो मेरी गोद में रहती थी, वो आज एक बेटी की मां बन गई है।
सोनी राजदान ने फोन पर दी थी खुशखबरी
बता दें महेशा भट्ट इन दिनों शहर से बाहर हैं। वह अब तक अपनी बेटी और नातिन से नहीं मिल पाए है। नाना बनने की खुशी उन्हें उनकी वाइफ सोनी राजदान फोन पर सुनाई थी। इसका खुलासा खुद महेश ने किया। उन्होंने कहा- जब मुझे मेरी वाइफ सोनी का फोन आया और उन्होंने कहा- 'आलिया ने बेटी को जन्म दिया है, जिस अंदाज में सोनी ने मुझसे यह बात कही, मैं उसे कभी भी शब्दों में बयान नहीं कर सकता। छोटी के आने से घर बड़ा हो गया।
आलिया भट्ट ने किया पोस्ट
आलिया भट्ट ने अपने मां बनने की जानकारी इंस्टाग्राम पर शेयर की थी। एक्ट्रेस ने एक लॉयन फैमिली की तस्वीर साझा कर लिखा था, 'हमारी जिंदगी की सबसे अच्छी खबर। हमारा बेबी आ गया है... वह बिल्कुल एक जादुई गुड़िया जैसी लगती है.. पैरेंट्स बनने की खुशी महसूस हो रही है। बता दें इसी साल अप्रैल में आलिया और रणबीर की शादी हुई थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।