Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Superstar Krishna Death: पीएम मोदी ने महेश बाबू के पिता के निधन पर जताया शोक, कहा- ये एक अपूरणीय क्षति है

    By Priti KushwahaEdited By:
    Updated: Tue, 15 Nov 2022 02:53 PM (IST)

    महेश बाबू के पिता कृष्णा जाने-माने तेलुगू एक्टर थे। उन्हें इंडस्ट्री में सुपरस्टार कृष्णा के नाम से भी जाना जाता था। उनके निधन पर तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। फिल्म ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने उनके निधन पर दुख जताया है।

    Hero Image
    Mahesh Babu Father Superstar Krishna Passes Away Stars Mourns Reaction On Her Death

    नई दिल्ली, जेएनएन। साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू के परिवार पर एक बार फिर से दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। महेश अभी उनकी मां के ​निधन के गम से पूरी तरह से उबर भी नहीं पाए थे कि आज सुबह उनके पिता कृष्णा घट्टामनेनी का निधन हो गया है। 79 वर्ष की उम्र में कृष्णा ने हैदराबाद के प्राइवेट अस्पताल में अंतिम सांस ली। कृष्णा घट्टामनेनी एक जाने-माने तेलुगू सुपरस्टार थे। कृष्णा ने अपने फिल्मी करियर में कई सुपरहिट फिल्में दी है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कुछ दिनों पहले महेश बाबू के पिता को हार्ट अटैक आया था, जिसके तुरंत बाद ही उन्हें आनन-फानन में हैदराबाद के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहीं आज यानी मंगलवार सुबह 4 बजे हैदराबाद के एक प्राइवेट अस्पताल में कार्डियक अरेस्ट की वजह से उन्होंने अंतिम सांस ली। इस खबर के सामने आने के बाद मनोरंजन जगत में शोक की लहर है। हर कोई उन्हें सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दे रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महेश बाबू के पिता कृष्णा गारू के निधन पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'कृष्णा गारू एक महान सुपरस्टार थे, जिन्होंने अपने बहुमुखी अभिनय और जीवंत व्यक्तित्व से लोगों का दिल जीत लिया। उनका निधन सिनेमा और मनोरंजन जगत के लिए अपूरणीय क्षति है। इस दुख की घड़ी में मैं महेश बाबू और उनके पूरे परिवार के साथ हूं। शांति।'

    कृष्णा गारू के निधन से एक्ट्रेस जया प्रदा भी काफी दुखी हैं। जया ने कृष्णा के साथ कई फिल्मों में काम किया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर कृष्णा की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, 'सुपरस्टार कृष्णा गारू के आकस्मिक निधन से अत्यंत दुखी हूं। उनका निधन भारतीय फिल्म उद्योग के लिए एक बड़ी क्षति है। महेश बाबू और पूरे परिवार को मेरी गहरी संवेदना !! शांति !!'

    रजनीकांत भी कृष्णा के निधन से काफी दुखी हैं। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'कृष्णा गारु का निधन तेलुगू फिल्म उद्योग के लिए एक बहुत बड़ी क्षति है … उनके साथ 3 फिल्मों में काम करना की बहुत सारी यादें हैं, जिन्हें मैं हमेशा संजो कर रखूंगा। उनके परिवार के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना... भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।'

    एक्टर कमल हासन ने भी कृष्णा के निधन पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, 'तेलुगू सिनेमा के एक आइकन कृष्णा गारू नहीं रहे, उनके निधन से एक युग का अंत हो गया। मैं भाई महेश बाबू के दुख को साझा करना चाहता हूं,​ जिन्हें मां, भाई और अब अपने पिता को खोने का यह तीसरा भावनात्मक सदमा झेलना पड़ रहा है। मेरी गहरी संवेदना प्रिय महेश गारू।'

    सुपरस्टार कृष्णा घट्टामनेनी के निधन पर तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि दी है।

    राधिका शरद कुमार ने ट्वीट कर लिखा, 'कृष्णा गारू के निधन पर गहरा दुख हुआ, उन्होंने सुपरस्टार कृष्णा के रूप में एक महान छाप छोड़ी। उनकी आत्मा को शांति मिले। इस कठिन समय में उनके परिवार को मेरी तरफ से संवेदनाएं।

    मनोज मांचू ने लिखा, 'हाल ही में इंदिरा देवी गारु और अब हमारे अपने सुपरस्टार कृष्णा गारू नहीं रहे। इस भयानक खबर से स्तब्ध हूं। ईश्वर महेश बाबू अन्ना और उनके परिवार को इस कठिन घड़ी को सहने की शक्ति दें। ॐ शांति।'

    अल्लारी नरेश ने लिखा, 'एक लेजेंड जैसा कोई और नहीं, कृष्णा गारु ने हमें सिखाया 'सुपरस्टार' की आभा का वास्तव में क्या मतलब है। मेरे पिता आपके सबसे बड़े प्रशंसकों में से एक थे। इस समय हम सभी को जो अपार क्षति महसूस हो रही है, उसे व्यक्त करने के लिए शब्द नहीं हैं। मेरी प्रार्थनाएं महेश बाबू सर, उनके पूरे परिवार और प्रशंसकों के साथ है।'

    कार्तिकेय फिल्म के अभिनेता निखिल सिद्धार्थ ने लिखा, 'यह दिल तोड़ने वाली खबर है। हमारे सुपरस्टार कृष्णा गारु अब नहीं रहे। वो कई पीढ़ियों के लिए आइकन और प्रेरणा हैं .... हम सभी आपको याद करेंगे सर। ईश्वर इस कठिन घड़ी में महेशा बाबू और उनके परिवार को शक्ति दे। भगवान इस कठिन परीक्षा की घड़ी में आपके साथ रहें।'