Madhuri Dixit New Song: 55 वर्षीय माधुरी दीक्षित ने जन्मदिन पर किया गाना रिलीज, जमकर लगाए ठुमके, देखें वायरल वीडियो
Madhuri Dixit New Song माधुरी दीक्षित ने अपने जन्मदिन पर एक नया गाना रिलीज किया हैl इसमें उन्हें जमकर ठुमके लगाते हुए देखा जा सकता हैl माधुरी दीक्षित की फिल्में काफी पसंद की गई हैl वह जल्द कई शो में भी नजर आनेवाली हैl
नई दिल्ली, जेएनएनl Madhuri Dixit New Song: माधुरी दीक्षित आज अपना जन्मदिन मना रही हैl इस अवसर पर उन्होंने एक नया गाना रिलीज किया हैl इस गाने के बोल 'तू है मेरा' हैl गाने में माधुरी दीक्षित को जमकर ठुमके लगाते हुए देखा जा सकता हैl गौरतलब है कि इसके पहले माधुरी दीक्षित ने अपना पहला सिंगल कैंडल रिलीज किया थाl यह गाना उन्होंने कोरोना महामारी के दौरान जमकर कड़ी मेहनत किए गए फ्रंटलाइन वर्कर को डेडीकेट किया थाl अब उन्होंने अपने जन्मदिन पर दूसरा गाना रिलीज किया हैl यह गाना उनके फैंस के लिए हैl इस गाने में उन्होंने जमकर कमर लचकाई हैl
माधुरी दीक्षित का गाना वायरल हो गया है
माधुरी दीक्षित का गाना वायरल हो गया हैl वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने कहा है, 'मेरे प्रशंसक, मेरी इस यात्रा का अहम बिंदु रहे हैंl उन्होंने मुझे लगातार समर्थन दिया हैl तू है मेरा यह मेरे फैंस को मेरी ओर से लिखा लव लेटर हैl इसमें मैं उनका आभार व्यक्त कर रही हूं कि पिछले कई वर्षों से वह लगातार मुझे प्रोत्साहित कर रहे हैंl वह मेरी सबसे बड़ी शक्ति हैl'
माधुरी दीक्षित और उनके पति डॉ श्रीराम नेने ने गाने को प्रोड्यूस किया है
इस गाने को माधुरी दीक्षित और उनके पति डॉ श्रीराम नेने ने प्रोड्यूस किया हैl वहीं इस गाने को लिखा और गाया माधुरी दीक्षित ने हैl माधुरी दीक्षित के इस गाने को 2 घंटे में 53000 से लाइक्स मिले हैl वहीं इस पर अट्ठारह सौ के करीब कमेंट किए जा चुके हैंl कई लोगों ने इस पर दिल और आग की इमोजी भी शेयर की हैl
माधुरी दीक्षित ने कई फिल्मों में काम किया है
माधुरी दीक्षित फिल्म अभिनेत्री हैंl उन्होंने कई फिल्मों में काम किया हैl उनकी फिल्में काफी पसंद की गई हैl वह सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैl वह अक्सर अपनी हॉट और बोल्ड तस्वीरें और वीडियो शेयर करती हैंl इसे लेकर उनके फैंस भी काफी उत्साहित रहते हैंl
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।