Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Madhuri Dixit And Sriram Nene Anniversary: शादी की वर्षगांठ पर माधुरी दीक्षित ने श्रीराम नेने के लिए शेयर किया खास नोट, कही ये बात

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Sat, 17 Oct 2020 04:46 PM (IST)

    Madhuri Dixit And Sriram Nene Wedding Anniversary माधुरी दीक्षित ने जब डॉ. श्रीराम नेने के साथ शादी करने का निर्णय लिया था तब वह अपने करियर के टॉप पर थींl माधुरी ने उनसे शादी की और अमेरिका में उनके साथ घर बसाने का निर्णय लिया।

    छह साल तक माधुरी दीक्षित बॉलीवुड की चमक-दमक से दूर रहीं।

    नई दिल्ली, जेएनएनl आज माधुरी दीक्षित और श्रीराम नेने की शादी की 21वीं वर्षगांठ हैl दोनों ने 17 अक्टूबर 1999 को शादी की थीl माधुरी में सोशल मीडिया पर श्रीराम नेने के साथ अपनी कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए दिलचस्प नोट शेयर किया हैl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    माधुरी दीक्षित ने पोस्ट में लिखा है, 'आज एक और नए वर्ष की शुरुआत हो रही है जोकि एडवेंचर और मेरे सपने के पति से भरा हुआ हैl हम लोग कितने अलग हैं लेकिन हम फिर भी एक हैं और मैं आपको अपने जीवन में पाकर खुश हूंl आपको और मुझे वर्षगांठ की बधाईl' इसके अलावा माधुरी ने श्रीराम नेने के साथ कई तस्वीरें शेयर की हैl फोटो में माधुरी और श्रीराम नेने को कई अलग-अलग लोकेशन पर देखा जा सकता हैl दोनों ट्रेडिशनल अवतार में भी नजर आ रहे हैl

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Today marks the beginning of another year, full of adventures with the man of my dreams. We are so different yet so alike & I am grateful to have you in my life. Happy Anniversary to you & us Ram ❤️

    A post shared by Madhuri Dixit (@madhuridixitnene) on

    पोस्ट पर अभिनेता रितेश देशमुख ने भी प्रतिक्रिया दी हैl उन्होंने लिखा है, 'माधुरी दीक्षित और श्रीराम नेने को वर्षगांठ की बधाईl आप लोग खुश रहें और हंसते रहेंl' इसके अलावा सोशल मीडिया पर और भी कई लोगों ने इन दोनों को बधाई दी हैl माधुरी दीक्षित बॉलीवुड अभिनेत्री हैंl वह कई फिल्मों में काम कर चुकी हैl इसके अलावा वह कई शो भी जज कर चुकी हैl माधुरी दीक्षित अपने डांस के लिए लोकप्रिय थीl उनके किए हुए डांस आज भी प्रचलित है और लोग उनपर थिरकना पसंद करते हैंl

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Time with family is the time well spent 👨‍👩‍👦‍👦 #ThowbackToFamilyTrips #ThrowbackThursday

    A post shared by Madhuri Dixit (@madhuridixitnene) on

    माधुरी दीक्षित ने जब डॉ. श्रीराम नेने के साथ शादी करने का निर्णय लिया था तब वह अपने करियर के टॉप पर थींl माधुरी ने उनसे शादी की और अमेरिका में उनके साथ घर बसाने का निर्णय लिया। डॉ. श्रीराम नेने लॉस एंजिल्स, कैलिफोर्निया में एक हृदय रोग विशेषज्ञ थे। यह एक अरेंज मैरिज थी। शादी के अगले दिन 18 अक्टूबर, 1999 को माधुरी के प्रबंधक रिक्कू राकेश नाथ ने मीडिया को उनकी शादी की जानकारी दी थी। अगले छह साल तक माधुरी अपने पति के साथ बॉलीवुड की चमक-दमक से दूर रहीं।