Dilip Kumar Health Update: डॉ. पारकर ने बताया जल्द होगी दिलीप साहब की अस्पताल से छुट्टी, मधुर भंडारकर भी मिलने पहुंचे
सोमवार को दिलीप साहब आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इस बात की पुष्टि की गई जिसके साथ ही उनका हेल्थ अपडेट भी दिया गया। जिसमें बताया गया अभिनेता को ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया था और उनकी हालत अब स्थिर है।
नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार रविवार को अचानक सांस फूलने की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती हो गए थे। सोमवार को दिलीप साहब आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इस बात की पुष्टि की गई जिसके साथ ही उनका हेल्थ अपडेट भी दिया गया। जिसमें बताया गया अभिनेता को ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया था और उनकी हालत अब स्थिर है। अब हिंदूजा अस्पताल के डॉक्टर जलील पारकर ने खुद दिलीप कुमार साहब का हेल्थ अपडेट दिया है।
Message from Saira Banu pic.twitter.com/TDQzXDAigs
— Dilip Kumar (@TheDilipKumar) June 7, 2021
हाल ही में पल्मोनोलॉजिस्ट डॉ जलील पारकर ने दिलीप साहब का हेल्थ अडेट देते हुए बताया कि, 'दुआ करें कि दिलीप कुमार जल्द स्वस्थ होकर घर चले जाएं और उनकी तबीयत कल से बेहतर है। कार्डियोलॉजिस्ट डॉ नितिन गोखले ने सुबह उनका चेकअप किया है। उसके बाद फोन पर हमारा डिस्कशन भी हुआ है। उन्होंने रिक्वेस्ट की थी कि मैं सभी रिपोर्ट्स भी देख लूं। हम दोनों ने रिपोर्ट्स पर चर्चा की। उनकी तबीयत में सुधार है। ऑक्सीजन सैचुरेशन भी इम्प्रूव हो चुका है। उनकी सांस लेने की जो तकलीफ थी वो कम हो चुकी है।'
डॉ जलील पारकर ने आगे बताया, 'दिलीप कुमार के साथ सायरा जी भी हैं। वह भी उनके इम्प्रवूमेंट से खुश हैं। जो भी हम प्रोसिजर करना चाहते थे, वो हमने होल्ड कर दिया है, क्योंकि इम्प्रूवमेंट दिख रहा है। जो पानी भरा था, वो अब कम हुआ है। यदि ऐसे ही सब ठीक रहा तो उन्हें जल्द छुट्टी दे देंगे। जो पानी भरा था, वो दवाइयों से कम हो चुका है तो इसलिए हम अगला प्रोसिजर नहीं कर रहे हैं। अभी सब ठीक रहा तो पॉसिबली 2-3 दिनों में उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी।'
वहीं दिलीप कुमार साहब की तबीयत के बारे में पता चलने के बाद फिल्म निर्देशक मधुर भंडाकर भी उनसे मिलने अस्पताल पहुंचे। उन्होंने दिलीप कुमार की पत्नी सायरा बानो से भी मुलाकात की उनके स्वास्थ्य को लेकर बातें की। मधुर भंडारकर ने कहा कि, 'दिलीप साहब का स्वास्थ्य स्थिर है और ठीक हो रहे हैं। आइए उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करें।'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।