मधुबाला को आखिरा बार देखने दिलीप कुमार गए थे कब्रिस्तान, लेकिन हो चुकी थी देर
दिलीप कुमार और मधुबाला को एक समय में भारतीय फिल्म इतिहास की सबसे रोमांटिक जोड़ी माना जाता था। दोनों की फिल्म में उनकी केमिस्ट्री लोगों को खूब पसंद आती थी। सालों बाद अब दिलीप कुमार और मधुबाला के प्यार को लेकर उनकी बहन ने कुछ अनसुने किस्से बताए।

नई दिल्ली, जेएनएन। Madhubala Birth Anniversary: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर दिलीप कुमार और लेजेंडरी एक्ट्रेस मधुबाला की फिल्म 'मुगल-ए-आजम' भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक है। फिल्म में उनकी लव स्टोरी जितनी ट्रैजिक थी उतनी ही असल जिंदगी में भी रही। दोनों का प्यार परवान तो चढ़ा लेकिन अपनी मंजिल तक ना पहुंच सका। उनके प्यार की नकाबी के कारण का खुलासा मधुबाला की बहन मधुर भूषण ने अपने एक इंटरव्यू में किया।
मधुर भूषण ने दिलीप कुमार के लिए मधुबाला के प्यार पर बात करते हुए हाल ही में ई-टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में कहा, “वह उन्हें कभी नहीं भूलीं। वास्तव में, दिलीप कुमार ब्रीच कैंडी अस्पताल भी आए थे जब वह बीमार थीं और उन्होंने मधुबाला से कहा कि वे फिर से साथ में काम करेंगे। तब दिलीप कुमार शादीशुदा नहीं थे। अपनी शादी के बाद, दिलीप उनसे कभी नहीं मिले। वह कब्रिस्तान में भी आए लेकिन तब तक मधुबाला दफन हो चुकी थीं। उनका परिवार भी आया था। उन्होंने हमें अगले तीन दिनों के लिए खाना भेजा। यह सम्मान था और कोई दुश्मनी नहीं।”
मधुर ने अपने पिता और दिलीप कुमार के रिश्ते को लेकर भी बात की। मधुर ने कहा, "दिलीप साहब एक बार घर आए थे और हां, मधुबाला ने उनसे हमारे पिता को 'सॉरी' कहने के लिए कहा था। लेकिन दिलीप साहब ने हमारे पिता को 'तानाशाह और मुश्किल' करार दिया। मधुबाला ने दिलीप साहब को याद दिलाया कि उन्होंने कभी उनके साथ ऐसा व्यवहार नहीं किया था। मेरे पिता दिलीप कुमार को पसंद करते थे। अगर वह दिलीप कुमार को पसंद नहीं करते, तो क्या वह अपनी बेटी की प्रेम कहानी के लिए अपनी सहमति देते?"
दरअसल, मधुबाला ने दिलीप कुमार को अपने पिता से माफी मांगने के लिए इसलिए कहा था क्योंकि नया दौर के डायरेक्टर बीआर चोपड़ा ने उनके खिलाफ मामला दर्ज किया था क्योंकि मधुबाला के पिता ने ग्वालियर में फिल्म की शूटिंग के लिए मधुबाला को दिलीप कुमार के साथ शामिल होने की अनुमति नहीं दी थी और इस दौरान दिलीप कुमार बीआर चोपड़ा के साथ खड़े रहे।
आपको बता दें कि दिलीप कुमार ने अभिनेत्री सायरा बानो के साथ शादी की थी। तो वहीं मधुबाला का विवाह गायक किशोर कुमार से हुआ। लेकिन दिल की बिमारी के चलते मधुबाला ने सिर्फ 36 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।