Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नहीं रहे संजीव कुमार की मिमिक्री करने वाले माधव मोघे, कैंसर के सामने हारी जिंदगी की जंग

    बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता कमीडियन और मिमिक्री आर्टिस्ट माधव मोघे अब इस दुनिया में नहीं रहे। उनका रविवार (11 जुलाई) को मुंबई में निधन हो गया है। 68 साल के माधव मोघे लंबे समय से फेफड़ों में कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे।

    By Anand KashyapEdited By: Updated: Mon, 12 Jul 2021 01:14 PM (IST)
    Hero Image
    बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता, कमीडियन और मिमिक्री आर्टिस्ट माधव मोघे, तस्वीर, Mid-Da

    नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता, कमीडियन और मिमिक्री आर्टिस्ट माधव मोघे अब इस दुनिया में नहीं रहे। उनका रविवार (11 जुलाई) को मुंबई में निधन हो गया है। 68 साल के माधव मोघे लंबे समय से फेफड़ों में कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे। उन्होंने बॉलीवुड के कई बड़े कलाकारों के साथ काम किया था। माधव मोघे हिंदी सिनेमा के दिग्गज कलाकार संजीव कुमार की मिमिक्री करने के लिए जाने जाते थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने संजीव कुमार की मिमिक्री से खूब नाम कमाया था। न्यूज एजेंसी पीटीआई की खबर के अनुसार माधव मोघे की बेटी प्राची मोघे ने बताया कि पिछले महीने से उनकी तबीयत खराब थी। जिसके चलते माधव मोघे को बॉम्बे हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था। वह पिछले एक हफ्ते से अस्पताल में भर्ती थे। दिवंगत अभिनेता की बेटी ने बताया कि अस्पताल में उनके फेफड़ों के कैंसर के बारे में पता चला जो अडवांस स्टेज में पहुंच चुका था।

    प्राची मोघे ने कहा, 'पिछले एक महीने से माधव मोघे की तबीयत ठीक नहीं चल रही थी। उनकी तबीयत बिगड़ती रही, इसलिए उन्हें बॉम्बे अस्पताल में भर्ती करवाया गया। पिछले हफ्ते, उन्हें फेफड़ों के कैंसर के आखिरी स्टेज का पता चला था।' माधव मोघे ने साल 1990 में सचिन पिलगांवकर के कॉमेडी शो 'एक दो तीन' में काम किया था। इस टीवी शो में शोले, चुपके चुपके, सौदागर सहित बॉलीवुड की कई फिल्मों के हिट कलाकारों की मिमिक्री की जाती थी।

    माधव मोघे को असली पहचान सदाबहार फिल्म शोले के ठाकुर की मिमिक्री करके मिली थी। वह एमटीवी के फनी एपिसोड्स फुली फालतू में शोले के संजीव कुमार की मिमिक्री करते थे। मिमिक्री करने के अलावा माधव मोघे ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में भी काम किया था। उन्होंने अपने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत सनी देओल, ऋषि कपूर और मीनाक्षी शेषाद्री की फिल्म दामिनी से की थी।

    फिल्म दामिनी साल 1993 में आई थी। इसके बाद माधव मोघे घातक, मैंने प्यार क्यों किया और पार्टनर जैसी फिल्मों में काम किया। फिल्म पार्टनर माधव मोघे की आखिरी फिल्म थी। इस फिल्म में सलमान खान, गोविंदा और कटरीना कैफ सहित कई कलाकार मुख्य भूमिका में थे। फिल्म पार्टनर साल 2007 में आई थी। माधव मोघे के निधन के फिल्म इंडस्ट्रा में शोक का माहौल है।