Madgaon Express: फैंस को गुदगुदाने के लिए आ रही है 'मडगांव एक्सप्रेस', सामने आई रिलीज डेट और फर्स्ट लुक पोस्टर
Madgaon Express First Look फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी के प्रोडक्शन हाउस एक्सेल एंटरटेनमेंट की अगली पेशकश कॉमेडी फिल्म मडगांव एक्सप्रेस है। लंबे समय से इस फिल्म का नाम चर्चा का विषय बना हुआ है। इस बीच मडगांव एक्सप्रेस का फर्स्ट लुक सामने आ गया है जिसमें फिल्म की स्टार कास्ट और रिलीज डेट को लेकर बड़ा लेटेस्ट अपडेट दिया गया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Madgaon Express Movie: 'फुकरे' जैसी कॉमेडी फ्रेंचाइजी के जरिए फैंस का जमकर मनोरंजन वाले निर्माता फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी की जोड़ी एक और कॉमेडी फिल्म लेकर आ रही है। फिल्म का नाम 'मडगांव एक्सप्रेस' है, जिसकी चर्चा काफी समय से चल रही है।
इस बीच मेकर्स की तरफ से 'मडगांव एक्सप्रेस' का फर्स्ट लुक पोस्टर लॉन्च कर दिया गया है। इसके साथ ही ये मूवी सिनेमाघरों में कब रिलीज होगी, इसकी जानकारी दी गई है।
सामने आया 'मडगांव एक्सप्रेस' का एक फर्स्ट लुक
शु्क्रवार को 'मडगांव एक्सप्रेस' के मेकर्स की तरफ से इस मूवी के लेटेस्ट पोस्टर साझा किए गए हैं। एक्सेल एंटरटेनमेंट ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक लेटेस्ट पोस्ट शेयर किया गया है, जिसमें 'मडगांव एक्सप्रेस' के फर्स्ट लुक की झलक दिखाई गई है।

इस पोस्टर में आपको फिल्म की स्टारकास्ट के रूप एक्टर प्रतीक गांधी, दिव्येंदु शर्मा और अविनाश तिवारी नजर आ रहे हैं। इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा गया है- ''बचपन के सपने, लग गए अपने। मडगांव एक्सप्रेस में आपका स्वागत है। तैयार हो जाओ एक यादगार यात्रा के लिए।''

'मडगांव एक्सप्रेस' के इन पोस्टर को देखकर इस बात का अनुमान आसानी से लगाया जा सकता है कि ये फिल्म कॉमेडी का एक ओवरडोज होने वाली है, जो दर्शकों को गुदगुदाने के लिए असरदार साबित हो सकती है। मालूम हो कि एक्टर कुणाल खेमू इस फिल्म के जरिए बतौर निर्देशक डायरेक्शन के फील्ड में डेब्यू करने जा रहे हैं।

जानिए कब रिलीज होगी 'मडगांव एक्सप्रेस'
फिल्म के इन लेटेस्ट पोस्टर के साथ 'मडगांव एक्सप्रेस' की रिलीज डेट की जानकारी दी गई है। मेकर्स के अनुसार 22 मार्च 2024 को कॉमेडी से भरपूर ये फिल्म बडे़ पर्दे पर रिलीज की जाएगी।
मालूम हो कि होली के त्योहार को मद्देनजर रखते हुए मेकर्स ने 'मडगांव एक्सप्रेस' की रिलीज की तैयारी की है। ऐसे में देखना ये है कि क्या एक्सेल एंटरटेनमेंट की 'फुकरे' फ्रेंचाइजी की तरह 'मडगांव एक्सप्रेस' को सफलता मिल पाएगी या नहीं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।