Maarrich Trailer: तुषार कपूर की फिल्म मारीज का मोशन पोस्टर साझा कर ट्रेलर रिलीज डेट से उठाया पर्दा, इस दिन आएगा ट्रेलर
Maarrich Trailer तुषार कपूर और नसीरुद्दीन शाह अभिनीत फिल्म मारीज का मोशन पोस्टर रिलीज हो चुका है। मोश पोस्टर में तुषार कपूर एक पुलिस अधिकारी की भूमिका में नजर आने वाले हैं। साथ ही मेकर्स ने फिल्म के ट्रेलर रिलीज से भी पर्दा उठा दिया है।

नई दिल्ली, जेएनएन। Maarrich Trailer: अभिनेता तुषार कपूर लंबे वक्त बाद मोस्ट अवेटेड फिल्म मर्डर मिस्ट्री फिल्म से फिल्मी दुनिया में वापसी कर रहे हैं। इस फिल्म में तुषार कपूर एक पुलिस अधिकारी की भूमिका में नजर आने वाले हैं। अब मेकर्स ने तुषार की इस फिल्म का मोशन पोस्टर साझा किया है, जिसमें तुषार कपूर एक पुलिस वाले की भूमिका में नजर आ रहे हैं और अपराधियों को सबक सिखाने की बात करते हुए दिख रहे हैं।
मारीज के इस मोशन पोस्टर की शुरुआत में एक धारदार हथियार खून से लथ-पथ दिख रहा है। इस के बाद टीजर में एक व्यक्ति हैट, कोट पहने हुए अपने हाथों में चाकू लिए हुए दिख रहा है और तुषार कपूर एक पुलिस अधिकारी के रूप में केस की जांच कर रहे हैं। साथ ही टीजर में एक व्यक्ति तुषार कपूर को चेतावनी देते हुए कहता है, जितना मुझे ढूंढोगे, उतना उलझ जाओंगे, मे मामा मारीच की नगरी है। जिसका जवाब देते हुए अभिनेता कहते हैं, तुझे तेरे ही जाल में फंसा दूंगा, तेरे कहर से इस शहर को बचाऊंगा।
Get ready! The hunt to catch the hatman begins now! #HatmanIsMaarrich #CatchTheEvil#MaarrichTrailer out in 2 days#Maarrich in cinemas on 9th december 2022.@TusshKapoor #NaseeruddinShah @tussharEH #DhruvLather #NarendraHirawat @hirawatshreyans @girishjohar @priyankvjain pic.twitter.com/LiWR75RQXc
— Tusshar (@TusshKapoor) November 16, 2022
गुरुवार की रिलीज होगा ट्रेलर
बता दें कि मेकर्स ने इस फर्स्ट लुक टीजर को रिलीज कर मेकर्स ने ट्रेलर रिलीज डेट का भी एलान कर दिया है और बताया है कि मारीज का ट्रेलर 17 नवंबर, 2022 को रिलीज होगा। जानकारी के अनुसार फिल्म मारीज में तुषार कपूर एक खतरनाक पुलिस ऑफिसर की भूमिका में नजर आने वाले हैं तो नसीरुद्दीन शाह एक कैथोलिक पादरी के किरदार में नजर आने वाले हैं। फिल्म में तुषार और नसीरुद्दीन के अलावा राहुल देव, सीरत कपूर और अनीता हसनंदानी जैसे कलाकारों भी नजर आने वाले हैं।
इस दिन रिलीज होगी फिल्म
तुषार एंटरटेनमेंट द्वारा निर्देशित फिल्म का निर्देशन ध्रुव लाथेर ने किया है। ये फिल्म 9 दिसंबर, 2022 को रिलीज होगी। आपको बता दें कि तुषार कपूर को आखिरी बार साल 2017 में गोलमाल अगेन में देखा गया था और 2019 में वो ऑल्ट बालाजी के साथ डिजिटल डेब्यू भी कर चुके हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।