Maarrich Trailer: रोंगटे खड़े कर देगा तुषार कपूर की मर्डर मिस्ट्री 'मारीच' का रोमांच से भरा ट्रेलर
Maarrich Trailer Out अभिनेता तुषार कपूर लंबे वक्त बाद मोस्ट अवेटेड फिल्म मर्डर मिस्ट्री फिल्म से फिल्मी दुनिया में वापसी कर रहे हैं। इस फिल्म में तुषार कपूर एक पुलिस अधिकारी की भूमिका में नजर आने वाले हैं।

नई दिल्ली, जेएनएन। Maarrich Trailer Out: लंबे समय के बाद बॉलीवुड एक्टर तुषार कपूर सिल्वर स्क्रीन पर वापसी कर रहे हैं। तुषार जल्द ही फिल्म 'मारीच' में नजर आने वाले है। ये फिल्म फुलऑन एक्शन, सस्पेंस और थ्रिलर से भरी हुई है। इस मूवी में तुषार के साथ दिग्गज अभिनेता नसीरुद्दीन शाह भी लीड रोल प्ले कर रहे हैं। वहीं आज तुषार और नसरुद्दीन की 'मारीच' का ट्रेलर भी रिलीज कर दिया गया है, जो काफी सस्पेंस से भरा हुआ है।
धमाकेदार है 'मारीच' का ट्रेलर
ध्रुव लाथेर द्वारा लिखित और निर्देशित फिल्म 'मारीच' का ट्रेलर आज यानी 18 नवंबर को रिलीज कर दिया गया है। फिल्म में तुषार एक पुलिस इंस्पेक्टर की भूमिका में नजर आ रहे हैं। ट्रेलर में दिखाया गया कि एक अंजान हैटमैन एक के बाद एक लड़कियों का मर्डर करता जा रहा है बिना किसी सबूत को छोड़े। जब तक पुलिस एक केस को पकड़ती है वो एक और खून कर देता है। वहीं अनीता हसनंदानी इस फिल्म में तुषार कपूर की पत्नी के रोल में हैं, जो प्रेग्नेंट है। धीरे-धीरे वो अंजान हत्यारा तुषार की पत्नी तक पहुंच जाता है और उसे भी मारने की कोशिश करता है। तुषार पर इस केस को बंद करने को कहा जाता है, लेकिन वो इसे सॉल्व करने और हत्यारे को पकड़े की कसम खाते हैं।
इस दिन रिलीज होगी 'मारीच'
तुषार एंटरटेनमेंट द्वारा निर्देशित फिल्म 'मारीच' का निर्देशन ध्रुव लाथेर ने किया है। ये फिल्म 9 दिसंबर, 2022 को रिलीज होगी। तुषार कपूर के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हें आखिरी बार साल 2017 में गोलमाल अगेन में देखा गया था और 2019 में वो ऑल्ट बालाजी के साथ डिजिटल डेब्यू भी कर चुके हैं। इसके अलावा तुषार 'जीना सिर्फ मेरे लिए', 'कुछ तो है', 'इंसान', 'गुड बॉय बैड बॉय', 'शूटआउट एंड लोखंडवाला', 'ढोल', 'द डर्टी पिक्चर', 'शोर इन द सिटी', 'लाइफ पार्टनर' और 'गोलमाल अगेन' जैसी फिल्मों में काम चुके हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।