Luviena Lodh Called Mahesh Bhatt A Don: लवीना लोध का दावा, 'महेश भट्ट फिल्म इंडस्ट्री का सबसे बड़ा डॉन', पति पर भी लगाए संगीन आरोप
Luviena Lodh Called Mahesh Bhatt A Don वीडियो में लवीना ने महेश भट्ट पर परेशान करने और धमकाने का आरोप लगाया हैl लवीना ने वीडियो की शुरुआत में खुद को महेश भट्ट के भांजे सुमित सबरवाल की पत्नी बताया हैl
नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म निर्देशक महेश भट्ट के भांजे सुमित सबरवाल की पत्नी लवीना लोध ने एक वीडियो जारी कर भट्ट परिवार पर गंभीर आरोप लगाए हैंl उन्होंने कहा कि महेश भट्ट का भांजा और उनका पति सुमित सबरवाल फिल्मी कलाकारों को ड्रग्स और लडकियां सप्लाई करता हैl फिल्म निर्देशक महेश भट्ट के वकील ने वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दी हैl
वीडियो में लवीना ने महेश भट्ट पर परेशान करने और धमकाने का आरोप लगाया हैl लवीना ने वीडियो की शुरुआत में खुद को महेश भट्ट के भांजे सुमित सबरवाल की पत्नी के तौर पर बताया हैl साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि बॉलीवुड के कलाकारों को सुमित लड़कियां और ड्रग्स की सप्लाई करता हैं और महेश भट्ट को इन बातों की जानकारी हैl उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने सुमित से तलाक के लिए अर्जी दी हैl साथ ही वो कहती है कि महेश भट्ट फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बड़े डॉन है और वह कई लोगों के करियर पर्दे के पीछे रहकर तबाह कर चुके हैंl लवीना का वीडियो आने के बाद महेश भट्ट ने अपने वकील के माध्यम से एक बयान जारी किया हैl
View this post on Instagram
लवीना वीडियो में महेश भट्ट के बारे में कहती है, 'अगर आप महेश भट्ट की बात नहीं मानते तो वह आपकी जिंदगी हराम कर देते हैंl महेश भट्ट ने कई लोगों का जीवन खराब कर दिया हैl वह एक फोन करते हैं और लोगों का काम चला जाता हैl जब से मैंने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है, वह मेरे घर में घुसने और मुझे घर से निकालने की पूरी कोशिश कर रहे हैंl यहां तक पुलिस भी मेरी मदद नहीं करती और मैं बहुत मुश्किल से शिकायत दर्ज करा पाती हूंl अभी तक किसी भी प्रकार का एक्शन नहीं लिया गया हैl'
लवीना ने आगे कहा, 'मुझे या मेरे परिवार को कुछ होता है तो इसके लिए महेश भट्ट, मुकेश भट्ट, सुमित सबरवाल, साहिल सहगल और कुमकुम सहगल जिम्मेदार होंगेl'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।