वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स का हिस्सा बनीं अभिनेत्री लवली काजल, जल्द नए प्रोजेक्ट्स के साथ करेंगी धमाका
Lovely Kajal Sign Exclusive Contract With Worldwide Records भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स एक जानी- मानी कंपनी है। वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स ने अब तक कई नए एक्टर्स को चांस दिया है और उन्हें पॉपुलर बनाया है। अब कंपनी के साथ एक्ट्रेस लवली काजल जुड़ गई हैं। उन्होंने वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के साथ एक्सक्लूसिव कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लिया है और जल्द नए प्रोजेक्ट्स में नजर आएंगी।
नई दिल्ली, जेएनएन। Lovely Kajal Sign Exclusive Contract With Worldwide Records:भोजपुरी सिनेमा जगत से जुड़ी म्यूजिक कंपनी वर्ल्डवाइड रिकॉर्डस हमेशा कुछ नया करती आई है। इस प्लेटफॉर्म ने अब तक कई नए प्रतिभाशाली कलाकारों को मंच दिया किया है है। इस कड़ी में अब भोजपुरी इंडस्ट्री की अदाकार लवली काजल वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स से जुड़ गई हैं। लवली काजल को वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स ने एक्सक्लुसिवली साइन कर लिया है। अब लवली काजल कंपनी के नए प्रोजेक्ट्स में नजर आने वाली हैं।
नए प्रोजेक्ट्स में आएंगी नजर
उम्मीद की जाती है कि अब लवली काजल केवल वर्ल्डवाइड रिकॉर्डस म्यूजिक कंपनी के साथ ही फिल्म व एल्बमों की शूटिंग करेगी। वे इस कंपनी से बनने वाली फिल्मों में भी बतौर अभिनेत्री अभिनय करती नजर आ सकती हैं। वही कंपनी के बेहतरीन एलबम्स में भी अपना जलवा बिखेरती हुई दिखाई देंगी।
क्या बोले वर्ल्डवाइड रिकॉर्डस के मालिक ?
वर्ल्डवाइड रिकॉर्डस के मालिक रत्नाकर कुमार कहते हैं, "कंपनी शुरुआत से ही अच्छे कलाकारों को प्रोत्साहित करती आई है और नए कलाकारों को प्लेटफार्म भी देती है। इसी तरह हमने लवली काजल के अंदर के कलाकार को पहचान कर उन्हें अपनी कंपनी के साथ जोड़ने का फैसला किया है। उन्होंने भी हमारे साथ काम करने पर सहमति जताई है, जिसके बाद उन्होंने कंपनी के साथ कॉन्ट्रेक्ट साइन किया है।"
खुश हैं लवली काजल
वही इस मौके पर लवली काजल ने कहा, "वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स से जुड़ कर खुद को मैं बहुत ही भाग्यशाली महसूस कर रही हूं। वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स की बात ही कुछ और है। इस कंपनी ने बड़े बड़े सितारें दिए हैं। शायद अब मेरा नाम भी उन बड़े सितारों की लिस्ट में शामिल हो जाए। मैं कंपनी के एमडी रत्नाकर कुमार जी का जितना शुक्रियादा करूं कम है। थैंक यू रत्नाकर सर।"
नए प्रोजेक्ट्स का बनेगी हिस्सा
कंपनी के किन- किन प्रोजेक्ट पर लवली काजल काम करने वाली हैं, इस बात का खुलासा अभी नहीं किया गया है। इससे पहले उन्होंने कंपनी के कई प्रोजेक्ट में काम किया है। लेकिन अब वे कंपनी के साथ एक्सक्लुसिवली जुड़ चुकी हैं। खैर देखना दिलचस्प होगा कि लवली काजल अब वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के साथ मिलकर क्या नया पेश करती हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।