Love Aaj Kal: पहले रणबीर कपूर की इस फिल्म में नजर आई थीं आरुषि शर्मा, अब कार्तिक आर्यन के साथ करेंगी रोमांस
Love Aaj Kal लव आज कल का ट्रेलर रिलीज हो गया है और फिल्म में 90 के दशक के दौरान कार्तिक आर्यन की गर्लफ्रेंड बनने वाली आरुषि शर्मा पहले भी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।
नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड स्टार कार्तिक आर्यन और सारा अली खान की फिल्म 'लव आज कल' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म के ट्रेलर को मिलीजुली प्रतिक्रिया मिल रही है और ट्रेलर रिलीज होने के बाद सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है एक एक्ट्रेस की, जो कार्तिक आर्यन के साथ दिखाई दे रही हैं। ट्रेलर के अनुसार, यह एक्ट्रेस कार्तिक आर्यन के स्कूली दिनों की गर्लफ्रेंड है और दोनों के बीच अच्छी कैमेस्ट्री नजर आ रही है। अब चर्चा है कि यह नया चेहरा कौन है...
दरअसल, कार्तिक आर्यन के साथ सारा अली खान के अलावा जो लड़की दिखाई दे रही है, वो है आरुषि शर्मा। आरुषि शर्मा बॉलीवुड में जाना पहचाना नाम नहीं है। वहीं खबरें ये भी थीं कि आरुषि लव आज कल से डेब्यू कर रही हैं और पहली बार बड़े पर्दे पर दिखाई देंगी। हालांकि, ऐसा नहीं है, क्योंकि आरुषि इससे पहले भी इम्तियाज अली की फिल्म में नजर आ चुकी हैं, जिसका नाम है तमाशा।
View this post on Instagram
फिल्म तमाशा में आरुषि ने रणबीर कपूर की टीचर 'समयुक्ता' का किरदार निभाया था। इसलिए वो बड़े पर्दे पर पहले भी नजर आ चुकी हैं। साथ ही आरुषि इस फिल्म के अलावा भी कैमरा फेस कर चुकी हैं। दरअसल, आरुषि ध्रुव सहगल के साथ शॉर्ट फिल्म में नजर आई थीं। हालांकि, उन्हें इन फिल्मों से पहचान नहीं मिली थी और अब लोग उनके बारे में बात करने लगे हैं।
View this post on Instagram
View this post on Instagram
बताया जा रहा है कि आरुषि ने बिहार से पढ़ाई की है। वहीं इंस्टाग्राम और ट्विटर पर उनका अकाउंट है, जिसपर ट्रेलर रिलीज होने के बाद लगातार फॉलोअर्स बढ़ते जा रहे हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर तमाशा की स्क्रीनिंग के दौरान का एक कोलाज भी शेयर कर रखा है, जिसमें वो दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, रणबीर कपूर के साथ नजर आ रही हैं।
View this post on Instagram
View this post on Instagram
उनकी प्रोफाइल से लग रहा है कि वो प्रकृति हैं और उनका बर्थडे 18 नवंबर को आता है। वहीं सोशल मीडिया पर भी आरुषि ज्यादा एक्टिव नहीं हैं। अभी तक उन्होंने सिर्फ 48 पोस्ट किए हैं, जबकि वो 5 साल से इंस्टाग्राम पर हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।