गायक पवन सिंह का नया गाना ‘कमरिया हिला रही हैं’ होगा रिलीज, डांसर लॉरेन गोटलिब के साथ किया हैं शानदार डांस
Pawan Singh And Lauren Gottlieb song गाने में पवन सिंह और लोकप्रिय डांसर लॉरेन गोटलिब नजर आएंगीl
नई दिल्ली, जेएनएनl भोजपुरी सिंगर और ‘लॉलीपॉप लागेलु’ फेम पवन सिंह अपना पहला हिंदी गाना रिलीज करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं, जो कि जस्ट म्यूजिक के साथ है। देसी फ्लेवर वाला यह बॉलीवुड गाना है। इस गाने को पवन सिंह और पायल देव के साथ रिकॉर्ड किया गया है। इस गाने में पवन सिंह और लोकप्रिय डांसर लॉरेन गोटलिब नजर आएंगीl इस गाने को मुदस्सर खान ने कोरियोग्राफ किया है।
यह एक होली सांग है, यह सांग जल्द ही होली के त्यौहार पर धूम मचाने वाला है। जैसा कि हम सभी जानते हैं कि होली रंगों का त्योहार है और चारों ओर खुशियां बिखेरता हैl पवन सिंह हिंदी म्यूजिक में अपनी शुरुआत को लेकर उत्साहित हैं और उन्हें लगता है कि इससे अच्छा कोई दूसरा गाना उनके हिंदी डेब्यू के लिए नहीं हो सकता था।
पवन सिंह लॉलीपॉप लागेलु और बदनाम कर दोगी जैसे गानों के साथ भोजपुरी इंडस्ट्री में पहले से ही एक बड़ा नाम हैं लेकिन होली पर का यह गाना उनका पहला हिंदी सांग है और उन्हें लगता है कि उन्हें हिंदी संगीत में सही लॉन्च मिला है। जेजस्ट म्यूजिक एक म्यूजिक कंटेंट कंपनी है, इसकी स्थापना अभिनेता निर्माता जैकी भगनानी ने की है। इसने समय-समय पर सफल गाने दिए हैं, जिन्होंने सभी ऑडियो और वीडियो प्लेटफार्मों पर सफलता पाई है।
View this post on Instagram
इसके म्यूजिक वीडियो में गायक पवन सिंह और डांसर लॉरेन गोटलिब को शानदार अंदाज में डांस करते हुए देखा जा सकता है। यह इस वर्ष रिलीज के लिए तैयार कई हाई क्वालिटी वाले ट्रैक में से एक हैl
जैकी भगनानी ने अपनी कंपनी के बारे में बताते हुए कहा, ‘हम सभी लॉलीपॉप लागेलु के बहुत बड़े प्रशंसक रहे हैं और पवन सिंह के साथ उनके पहले हिंदी गाने को लेकर किए गए सीओ-ऑपरेशन से बहुत रोमांचित हूं। इसके लिए रिलीज के इंतजार में हूं।'
View this post on Instagram
भोजपुरी सुपरस्टार सिंगर पवन सिंह ने कहा है, ‘मैं अपने गाने को लेकर बहुत उत्साहित हूं। मुझे इतना बड़ा मौका देने के लिए मैं जैकी भगनानी और जेजस्ट म्यूजिक का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं और मुझे उनकी टीम का हिस्सा बनने की खुशी है। मुझे तो ‘कमरिया हीला रही’ गाने में भी बहुत मजा आया है। मैं चाहता हूं कि मेरे सभी फैन्स उसी प्यार और समर्थन की बौछार करें, जो मुझे मेरे सभी गानों के लिए मिल रही है।’
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।