Move to Jagran APP

लोकसभा चुनाव 2019: दीपिका पादुकोण ने डाला था वोट, कही ये बड़ी बात

Lok Sabha Polls 2019 दीपिका पादुकोण को लेकर इस तरह की ख़बरें थी कि वो कोपनहेगन में पैदा हुई हैं इसलिए भारत में वोट नहीं डाल सकतीं l

By Rahul soniEdited By: Published: Mon, 29 Apr 2019 08:12 AM (IST)Updated: Tue, 30 Apr 2019 09:13 AM (IST)
लोकसभा चुनाव 2019: दीपिका पादुकोण ने डाला था वोट, कही ये बड़ी बात
लोकसभा चुनाव 2019: दीपिका पादुकोण ने डाला था वोट, कही ये बड़ी बात

मुंबई। लोकसभा चुनाव 2019 के चौथे चरण के तहत सोमवार 29 अप्रैल को हुए मतदान में बॉलीवुड के फिल्मी सितारों को अपने मताधिकार का इस्तेमाल करते देखा गया। देश के नौ राज्यों में जिन 71 सीटों पर वोटिंग हुई, उनमें महाराष्ट्र की 17 सीटें शामिल थीं और मुंबई की सभी छह सीटें। हाल के वर्षों में मतदान के प्रति फिल्मी सितारों का मतदान के प्रति न सिर्फ रुझान बढ़ा है बल्कि वो लोगों से भी इस अधिकार का इस्तेमाल करने के लिए पुरजोर अपील करते नज़र आये हैं। 

loksabha election banner

मुंबई में दीपिका पादुकोण ने भी अपने मताधिकार का इस्तेमाल कियाl वो अकेले वोट देने गई थीं क्योंकि रणवीर सिंह का पोलिंग बूथ अलग था जहां वो पहले ही वोट कर चुके थे l दीपिका को लेकर कहा जा रहा था कि वो वोट नहीं कर पाएंगी l  दीपिका पादुकोण को लेकर इस तरह की ख़बरें थी कि वो कोपनहेगन में पैदा हुई हैं इसलिए भारत में वोट नहीं डाल सकतीं l उनकी पोस्ट में इसका जवाब झलकता है l 

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख़ खान भी बांद्रा में वोट डालने के लिए पहुंचे थे l उनके साथ पत्नी गौरी खान भी थीं और छोटा बेटा अबराम भी l किंग खान ने वोट से पहले सोशल मीडिया के जरिये लोगों को ये बताया था कि वो अबराम को इसलिए ले कर जा रहे हैं ताकि बता सकें कि ये 'बोटिंग' है या 'वोटिंग' . 

सोनाक्षी सिन्हा के पिता शत्रुघ्न सिन्हा बिहार के पटना साहिब से और माँ पूनम सिन्हा लखनऊ से चुनाव लड़ रही हैंl सोनाक्षी ने मुंबई में अपने मत के अधिकार का इस्तेमाल किया था।

विवेक ओबरॉय ने अपनी माँ और पिता सुरेश ओबरॉय के साथ जा कर वोट दिया l विवेक इन दिनों फिल्म पीएम नरेंद्र मोदी को लेकर चर्चा में हैं l चुनाव आयोग ने देश में मतदान पूरा होने तक इस फिल्म की रिलीज़ पर रोक लगाई है l 

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की पत्नी और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने मुंबई के वर्सोवा इलाके में बने पोलिंग बूथ पर जा कर वोट दिया l इस दौरान उनके फैन्स अनुष्का के साथ सेल्फी खिचवाने के लिए बेकरार थे l 

 

रणबीर कपूर ने भी मुंबई के बांद्रा में जा कर वोट दिया l बाद में उन्होंने मीडिया के सामने अपनी स्याही वाली अंगुली के साथ विक्ट्री का पोज़ भी दिया l रणबीर के पिता ऋषि कपूर इस समय अमेरिका में हैं l वो वहीं से वोट करना चाहते थे लेकिन कुछ हुआ नहीं l 

सुनील शेट्टी ने भी जुहू में मतदान किया और इस मौके पर उनकी पत्नी माना शेट्टी और अभिनेत्री बेटी अतिया शेट्टी भी इस लोकतंत्र के पर्व में शामिल हुए l 

हेमा मालिनी मथुरा से चुनाव लड़ रही हैं और आज अपना वोट देने के लिए दोनों बेटियों एशा और अहाना के साथ जुहू के पोलिंग बूथ पहुंची थी l 

संजीदा अभिनय के लिए फेमस विद्या बालन ने मुंबई के चेम्बूर इलाके में जा कर वोट डाला l इस दौरान उनका परिवार भी उनके साथ था l 

रितिक रोशन ने भी जुहू में वोट किया l वो अपने पिता राकेश रोशन और परिवार के अन्य लोगों के साथ पोलिंग बूथ तक पहुंचे थे l 

इन दिनों अपनी फिल्म दबंग 3 की शूटिंग में बिज़ी सलमान खान ने मुंबई में बांद्रा इलाके के मतदान केंद्र की बूथ संख्या 283 में जा कर अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया l 

मुंबई के जुहू इलाके में अमिताभ बच्चन अपने परिवार, जया, अभिषेक और ऐश्वर्या के साथ वोट देने पहुंचे l बाद में उन्होंने मीडिया के सामने आ कर अपने मताधिकार के इस्तेमाल का सबूत भी दिया l 

गुलाबी थ्री फोर्थ पैंट, टी शर्ट और अतरंगी चश्मा लगाए रणवीर सिंह ने भी वोट किया l रणवीर के साथ उनके पिता भी मौजूद थे l 

जाने माने फिल्ममेकर करण जौहर भी अपने अंदाज़ में वोट डालने पहुंचे l जॉगिंग सूट और फंकी चश्मा लगाए करण ने वोट के बाद अपनी स्याही लगी अंगुली भी दिखाई l 

अक्सर विवादों में रहने वाले कॉमेडी के किंग कपिल शर्मा ने भी वोट किया l इसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि उन्होंने वोट कर दिया है, जिन्होंने अब तक नहीं किया उन्हें जा कर कर देना चाहिए l 

बॉलीवुड के मुन्नाभाई यानि संजय दत्त ने भी बांद्रा में अपनी पत्नी मान्यता के साथ जा कर वोट किया l उनकी बहन प्रिया दत्त इस बार के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की उम्मीदवार हैं l 

मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ झाँसी यानि कंगना रनौत ने भी आज मुंबई के पैडर रोड इलाके में अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया l 

सोशल मीडिया के सुपर स्टार तैमूर अली खान भी आज मम्मी करीना कपूर खान की गोद में बैठ कर पोलिंग बूथ की तरफ़ रवाना हुए l माँ, वोट डालने जो निकली हैं , बांद्रा में l 

बाद में करीना ने मीडिया के सामने आ कर अपनी स्याही वाली अंगुली दिखाई l कपूर परिवार हमेशा से ही लोकतंत्र के इस पर्व में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेता रहा है l ऋषि कपूर, अमेरिका में इलाज करवाने की वजह से इस बार वोट देने नहीं आ सके l

वरुण धवन को पिछली बार महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के दौरान वोट करने नहीं मिला था क्योंकि उनका वोटर लिस्ट में नाम नहीं था l आज वो अपने पिता के साथ वोट कर आये l

अर्जुन रामपाल ने बांद्रा इलाके में वोटिंग की और उसके बाद बताया कि कैसे वो अपनी ड्यूटी पूरी करने के बाद महसूस कर रहे हैं l 

निर्देशक मधुर भंडारकर भी वोट दे आये l 

आज सुबह से ही फिल्मी सितारों की तस्वीरें सामने आ रही हैं। फिल्मी सितारों ने मतदान केंद्र पर जाकर मतदान किया और साथ ही सोशल मीडिया पर इसको लेकर पोस्ट भी शेयर की। 

अभिनेता अनुपम खेर ने मतदान किया और इसको लेकर सोशल मीडिया पर वीडियो साझा करते हुए एक पोस्ट भी डाली है। इस वीडियो में वे लोगों से मतदान करने की अपील कर रहे हैं।  

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने भी हाल ही में मतदान किया।

वे अपनी पत्नी संग मतदान करने पहुंचे थे।

अजय देवगन ने भी अभी-अभी मतदान किया। नीचे तस्वीर में अजय देवगन को देख सकते हैं। वो अपनी पत्नी काजोल के साथ आये थे l 

 

अभिनेता इमरान हाशमी ने भी मतदान किया। इससे जुड़ी पोस्ट को उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

अभी-अभी धक धक गर्ल माधुरी दीक्षित के मतदान करने की तस्वीर भी आई हैl 

फिल्मी सितारों में सबसे पहले सुबह तस्वीर सामने आई थी अभिनेत्री रेखा की। रेखा उन फिल्मी हस्तियों में रहीं, जिन्होंने सुबह जल्दी वोट दिया। रेखा ने बांद्रा के एक बूथ पर मतदान किया। रेखा माउंट मेरी स्कूल, बांद्रा से वोट करती हैं और हर बार सुबह सबसे पहले पहुँचने की कोशिश करती हैं। इस बार भी उन्होंने ऐसा ही किया। 

वोट देने के बाद रेखा ने मीडिया से बात नहीं की, लेकिन अंगुली दिखाकर लोगों को मतदान के लिए प्रेरित जरूर किया। अभिनेता परेश रावल भी अपनी पत्नी संग मतदान करे पहुंचे। उन्होंने विले पार्ले स्थित जमना बाई स्कूल में पोलिंग बूथ से मतदान किया। 

अभिनेता रवि किशन ने गोरेगांव में वोट डाला। रवि किशन को भाजपा ने गोरखपुर से टिकट दिया है।

कांग्रेस उम्मीदवार उर्मिला मातोंडकर ने भी मतदान किया। 

अभी-अभी Priyanka Chopra jonas प्रियंका चोपड़ा जोनस ने भी मतदान किया। इसको लेकर उन्होंने एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है। 

बॉलीवुड सितारों के अलावा सुबह उद्योगपति अनिल अंबानी ने भी मतदान कर दिया। 

इस लोकसभा चुनाव के शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री ने कुछ फिल्मी सितारों सोशल मीडिया के जरिये निवेदन किया था कि वो लोगों को अधिक से अधिक संख्या में अपने मत के अधिकार का इस्तेमाल करने के लिए अपील करें। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.