Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jawan के बाद इन फिल्मों से गदर मचाएंगे शाह रुख खान, लिस्ट में शामिल एक से एक धांसू मूवी

    By Ashish RajendraEdited By: Ashish Rajendra
    Updated: Thu, 02 Nov 2023 11:46 AM (IST)

    Shah Rukh Khan Upcoming Films शाह रुख खान हिंदी सिनेमा के सबसे बेहतरीन कलाकारों में शुमार हैं। अपने शानदार अभिनय के दम पर एक्टर दर्शकों को भरपूर मनोरंजन करते नजर आते हैं। फिल्म जवान से भी शाह रुख ने ऐसा ही कुछ कारनामा करके दिखाया है। इस बीच हम आपके लिए शाह रुख खान की आने वाली फिल्मों की लिस्ट लेकर आए हैं।

    Hero Image
    आने वाले समय में इन फिल्मों में दिखेंगे शाह रुख खान (Photo Credit-Jagran)

    नई दिल्ली जेएनएन: Shah Rukh Khan Upcoming Movies List: बॉलीवुड के मेगा सुपरस्टार शाह रुख खान के बारे में जितनी बातें की जाए उतना कम हैं। 4 साल के बाद शाह रुख खान ने 'पठान और जवान' फिल्म के जरिए जिस तरह से कमबैक किया है, वह काबिल ए तारीफ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाह रुख की इन दोनों फिल्मों में बॉक्स ऑफिस पर नई बुलंदियों को छुआ है। ऐसे में अब फैंस शाह रुख खान की आने वाली फिल्मों में के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी लिस्ट इस प्रकार है।

    डंकी (Dunki)

    फिल्म 'जवान' की अपार सफलता के बाद शाह रुख खान फिल्म 'डंकी' में नजर आएंगे। 'मुन्ना भाई एम.बी.बी.एस' फिल्म के डायरेक्टर राजकुमार हिरानी ने डंकी का निर्देशन किया है। शाह रुख की आने वाली फिल्मों डंकी का नाम सबसे ऊपर मौजूद है।

    इस साल क्रिसमस के मौके पर किंग खान की ये मूवी बड़े पर्दे पर रिलीज होगी। हालांकि डंकी शाह रुख की पिछली फिल्म जवान और पठान से काफी अलग जॉनर की मूवी होगी। इस फिल्म में शाह रुख खान के साथ एक्ट्रेस तापसी पन्नू लीड रोल में मौजूद हैं। इस फिल्म की टीजर भी रिलीज कर दिया गया है। 

    टाइगर 3 (Tiger 3)

    फिल्म 'डंकी' से पहले दर्शकों को शाह रुख खान की झलक सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'टाइगर 3' में नजर आएगी। दरअसल निर्देशक मनीष शर्मा की इस स्पाई थ्रिलर फिल्म में फैंस को 'पठान' और टाइगर की जोड़ी का धमाका देखने को मिलेगा। हालांकि टाइगर 3 में शाह रुख कैमियो रोल में मौजूद होंगे। आने वाली दिवाली पर टाइगर 3 सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

    पठान वर्सेज टाइगर (Pathaan vs Tiger)

    फिल्म 'पठान' की सफलता के बाद यशराज फिल्म्स की ओर से स्पाई यूनिवर्स को आगे बढ़ाने का फैसला किया। जिसके चलते आने वाले समय में फैंस को बड़े पर्दे पर 'पठान वर्सेज टाइगर' यानी शाह रुख खान और सलमान खान की भिड़ंत देखने को मिलेगी।

    'वॉर और पठान' जैसी धमाकेदार फिल्में बनाने वाले डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद इस मूवी के निर्देशन की जिम्मेदारी संभालेंगे। हाल ही में ये खबर सामने आई थी कि अगले साल मार्च से इस मूवी की शूटिंग शुरू की जा सकती है।

    जवान 2 (Jawan 2)

    इस लिस्ट में शाह रुख खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'जवान' के सीक्वल का नाम भी शामिल है। अगर आपने डायरेक्टर एटली के निर्देशन में बनी जवान को देखा है तो आपने फिल्म के अंतिम सीन में ये भी देखा होगा, जब आजाद अपने पिता विक्रम राठौड़ से दूसरे मिशन के बारे में जिक्र करता है।

    ऐसे में ये इससे ये साफ अनुमान लगाया जा सकता है कि भविष्य फैंस को जवान का पार्ट 2 यानी 'जवान 2' देखने को मिल सकती है। हालांकि इस मामले की अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की जा सकती है।

    ये भी पढ़ें- Oscars 2024: ऑस्कर में ये मलयालम फिल्म बनी भारत की ऑफिशियल एंट्री, इस मुद्दे की कहानी दर्शाती है मूवी

    comedy show banner