Lisa Haydon ने 19 साल की उम्र में खरीदी मोनोकिनी पहन कर दिखाया 'बोल्ड' अंदाज, फैंस ने कहा, 'फैंटास्टिक'
Lisa Haydon bold photos लिसा हेडन फिल्म एक्ट्रेस और मॉडल हैl उन्होंने कई फिल्मों में काम किया हैl इसके अलावा वह कई मॉडलिंग असाइनमेंट भी कर चुकी हैंl लिसा हेडन की तस्वीरें काफी पसंद की जा रही हैl उन्होंने कई कलाकारों के साथ काम किया हैl

नई दिल्ली, जेएनएनl Lisa Haydon bold photos: बॉलीवुड एक्ट्रेस लिसा हेडन सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैl वह अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती है जोकि बड़ी तेजी से वायरल भी होती हैl अब उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी बोल्ड तस्वीरें शेयर की हैl इन तस्वीरों की खास बात यह है कि वह मोनोकिनी पहने नजर आ रही है जो उन्होंने 19 वर्ष की आयु में खरीदी थीl
लिसा हेडन को स्विमिंग पूल के किनारे बैठकर चिल करते हुए देखा जा सकता है
तस्वीरों में लिसा हेडन को स्विमिंग पूल के किनारे बैठकर चिल करते हुए देखा जा सकता हैl पहली फोटो में वह मोनोकिनी पहन सेल्फी लेती हुई नजर आ रही हैl वहीं दूसरी फोटो में वह अलग अंदाज में पोज दे रही हैl तीसरी फोटो किसी और ने खींची हैl इसमें उनका टोंड फिगर भी नजर आ रहा हैl वहीं चौथी फोटो में वह काउच पर लेटकर पोज देती नजर आ रही हैl उनकी स्माइल देखने लायक हैl वहीं पांचवी फोटो में अलग अंदाज में पोज करती नजर आ रही हैl
View this post on Instagram
लिसा हेडन की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर वायरल हो गई है
तस्वीरें शेयर करते हुए लिसा हेडन ने लिखा है, 'मैंने इन्हें तब खरीदा था जब मैं 19 वर्ष की थीl लिसा हेडन की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर वायरल हो गई हैl एक फैन ने लिखा है, 'और यहां हम 19 दिन पहले लिए कपड़ों में फिट नहीं हो पा रहे हैंl' वहीं कई लोगों ने बताया कि वह बहुत खूबसूरत लग रही हैl एक फैन ने पूछा है, 'इतनी पुरानी स्विमसूट मिल कैसे गईl' वहीं एक अन्य ने लिखा है, 'इससे आपका परफेक्शन पता चलता हैl' वहीं एक ने 'फैंटास्टिक' लिखा हैl वहीं एक ने लिखा है, 'आप आज भी 19 की ही लगती हैl' वहीं एक ने पूछा है, 'आप यह कैसे कर पाती हैं आपका डायट और एक्सरसाइज प्लान बताइएl'

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।