Vijay Deverakonda ने सामंथा रुथ प्रभु के लिए कही ऐसी बात, सुन नाराज हो सकती हैं कथित गर्लफ्रेंड रश्मिका मंदाना
Vijay Deverakonda इन दिनों पूरे जोरों शोरो से अपनी फिल्म लाइगर के प्रमोशन में व्यस्त है। हाल ही में विजय करण जौहर के शो कॉफी विद करण 7 में पहुंचे थे ज ...और पढ़ें

नई दिल्ली, जेएनएन। विजय देवरकोंड़ा इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'लाइगर' के प्रमोशन में व्यस्त हैं। करण जौहर के प्रोडक्शन में बनी इस फिल्म में विजय के अपोजिट अनन्या पांडे नजर आने वाली हैं। यह फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है और विजय देवरकोंड़ा और अनन्या पांडे अपनी फिल्म को प्रमोट करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। हाल ही में विजय और अनन्या करण जौहर के शो 'कॉफी विद करण' 7 में पहुंचे थे। जहां दोनों ने अपनी-अपनी निजी जिंदगी को लेकर ऐसी बातें सामने रखी, जिन्हें सुनकर लोग भी हैरान रह गए। लेकिन विजय देवरकोंड़ा से जब ये पूछा गया कि उन्हें इंडिया की मोस्ट डिजायरेबल वुमन कौन लगती हैं तो विजय ने कथित गर्लफ्रेंड रश्मिका मंदाना को छोड़कर किसी और का ही नाम लिया।
रश्मिका को नहीं इस एक्ट्रेस को मानते हैं मोस्ट डिजायरेबल वुमन
करण जौहर ने अपने शो में पहुंचे विजय देवरकोंड़ा से उनकी निजी जिंदगी को लेकर कई राज उगलवाने की कोशिश की। हालांकि विजय देवरकोंड़ा से उनके रिलेशनशिप पर जब सवाल किया गया तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। लेकिन जब करण जौहर ने विजय से ये पूछा कि उनके हिसाब से इंडिया की मोस्ट डिजायरेबल वुमन कौन है, तो इस सवाल का जवाब देते हुए विजय ने तुरंत ही अपनी को-स्टार सामंथा रुथ प्रभु का नाम लिया। उन्होंने कहा, 'वह बहुत ही क्यूट और अमेजिंग है।
View this post on Instagram
विजय और रश्मिका की डेटिंग की खबरों पर अनन्या ने यूं ली चुटकी
करण जौहर ने जब 'कॉफी विद करण 7' में विजय से रश्मिका को डेट करने पर सवाल किया तो विजय देवरकोंड़ा ने कहा, 'मैं और रश्मिका दोनों बहुत अच्छे दोस्त हैं। शुरूआती दौर में मैंने उनके साथ दो फिल्में की हैं, इसलिए हम दोनों की बॉन्डिंग बहुत अच्छी है'। हालांकि अनन्या पांडे ने बातों ही बातों में रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंड़ा के रिश्ते की पूरी पोल खोल कर दी। अनन्या ने इशारों-इशारों में दोनों के रिश्ते की हिंट देते हुए कहा कि , 'ये हमेशा रश...रश.. में रहता है, मीका सिंह से मिलने की जल्दी में'।
View this post on Instagram
25 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी फिल्म लाइगर
विजय देवरकोंड़ा और अनन्या पांडे स्टारर फिल्म 'लाइगर' 25 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। यह विजय देवरकोंड़ा के करियर की पहली फिल्म है। इस फिल्म का ट्रेलर सामने आते ही फिल्म को देखने के लिए ऑडियंस की उत्सुकता दोगुनी हो गई थी। फिल्म के अब तक दो गाने सामने आ चुके हैं। अब फैंस इस फिल्म के बेसब्री से रिलीज का इंतजार कर रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।