Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Liger OTT Release: इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी विजय देवरकोंडा की 'लाइगर', नोट कर लें यह तारीख

    By Ruchi VajpayeeEdited By:
    Updated: Fri, 26 Aug 2022 08:38 AM (IST)

    Liger OTT Release विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे की लाइगर ओटीटी के इस प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है। तो अगर आप भी सिनेमाघर ना जाकर ओटीटी पर इसे देखने का इंतजार कर रहे हैं तो नोट कर लीजिए यह तारीख। 

    Hero Image
    vijay deverakonda ananya panday film Liger OTT Release date

    नई दिल्ली, जेएनएन।Liger OTT Release: विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे की फिल्म लाइगर सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म को जबरदस्त ओपनिंग मिली है। लाइगर के ट्रेलर रिलीज के साथ ही इसे लेकर सोशल मीडिया पर काफी बज रहा। हालांकि लाइगर के रिव्यू मिले जुले हैं। पहले दिन फिल्म देखकर निकले दर्शकों में भी ऐसे लोगों की संख्या काफी है जिन्हें लाइगर देखकर निराशा हाथ लगी। पुरी जगंनाध की फिल्म को एडवांस बुकिंग काफी अच्छी मिली थी जिसके चलते इसने पहले दिन ताबड़तोड़ कलेक्शन किया। हिन्दी बेल्ट अभी भी इस फिल्म के लिए कुछ अच्छा नहीं रहा और इसने पहले दिन लगभग 2.50 हिन्दी वर्जन से कमाए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लाइगर को किसी भी वजह से जो सिनेमा में देखने नहीं जा पा रहे और इसकी ओटीटी रिलीज के भरोसे बैठे हैं उनके लिए एक ताजा खबर है। अनन्या पांडे और विजय देवरकोंडा के फैंस जो लाइगर की ओटीटी रिलीज का इंतजार कर रहे हैं उनका इंतजार अभी और लंबा हो सकता है। बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के अनुसार 'लाइगर' ने अपने ओटीटी स्ट्रीमिंग पार्टनर को लॉक कर लिया है। यह कोई और नहीं बल्कि डिज्नी प्लस हॉटस्टार है। रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि लाइगर को डिजिटल रिलीज के लिए भारी कीमत पर खरीदा गया है जिसका खुलासा होना अभी बाकी है। बताया जा रहा है कि इस फिल्म के लिए विजय देवरकोंडा ने 25 करोड़ की भारी भरकम फीस चार्ज की है। फिल्म में उनकी और अनन्या पांडे की केमिस्ट्री की भी लोग खासी चर्चा कर रहे हैं।

    लाइगर के ओटीटी रिलीज डेट की बात करें तो यह पहली ऐसी तेलुगु फिल्म है जिसके सिनेमा रिलीज से पहले ही ओटीटी के लिए निर्माता के गिल्ड ने पहले से ही 8 हफ्तों का विंडो रखा है। इसे देखते हुए यह कहा जा सकता है कि लाइगर के अक्टूबर से पहले ओटीटी पर रिलीज होने का कोई चांस ही नहीं है। तो क्या यह हॉटस्टार की हॉट दिवाली 2022 रिलीज होगी? हालांकि ऐसी किसी भी खबर के लिए हमें आधिकारिक पुष्टि का इंतजार करना होगा।