Ananya Panday: बॉलीवुड के इस प्रोड्यूसर से पूछे बिना कोई फिल्म साइन नहीं करती लाइगर एक्ट्रेस अनन्या पांडे
अनन्या पांडे को इंडस्ट्री में चार साल हो चुके हैं। लेकिन वह अब तक कोई ब्लॉकबस्टर फिल्म नहीं दे पाई हैं। लाइगर एक्ट्रेस का हाल ही में एक पुराना इंटरव्यू तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह बता रही हैं कि किसकी सलाह पर वह फिल्में साइन करती हैं।
नई दिल्ली, जेएनंएन। अनन्या पांडे ने अपने करियर की शुरुआत साल 2019 में फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' से की थी। इस फिल्म के बाद अनन्या पांडे कई बड़ी फिल्मों में कई बड़े स्टार्स के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करती हुई दिखाई दीं, लेकिन उन्हें अब तक वह सफलता नहीं मिली है, जिसका उन्हें इंतजार है। अपनी हालिया रिलीज हुई फिल्म 'लाइगर' से उन्हें काफी उम्मीदें थी। लेकिन ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर सकी। लेकिन इन सबके बीच अब आलिया भट्ट का एक इंटरव्यू इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें अनन्या ये बताती हुई दिखाई दे रही हैं कि आखिर वह फिल्में साइन करने से पहले किसकी सलाह लेती ।
इस बड़े प्रोड्यूसर से पूछे बिना अनन्या पांडे नहीं साइन करती कोई फिल्म
अनन्या पांडे की फिल्म 'लाइगर' के बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरने के बाद अब अनन्या पांडे का एक पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है। अनन्या पांडे ने बॉलीवुड लाइफ से की एक खास बातचीत के दौरान ये खुलासा किया था कि फिल्म इंडस्ट्री में करण जौहर उनके मेंटर हैं और वह कोई भी फिल्म साइन करने से पहले उनकी सलाह लेती हैं और उसी के आधार पर वह अपनी फिल्मों का चयन करती हैं।
अनन्या पांडे का लाइगर में एक सीन को लेकर उड़ा था सोशल मीडिया पर खूब मजाक
अनन्या पांडे की हालिया रिलीज हुई फिल्म 'लाइगर' ने पांच दिनों में केवल 38.6 करोड़ तक के लगभग बिजनेस किया। पहले दिन तो फिल्म ने 15 से 16 करोड़ के बीच में कमाई की, लेकिन इसके बाद धीरे धीरे बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का ग्राफ गिरता गया। विजय देवरकोंड़ा के साथ फिल्म में नजर आईं अनन्या पांडे को इस फिल्म में उनकी एक्टिंग के लिए लोगों ने खूब ट्रोल किया। लेकिन फिल्म के एक सीन में अनन्या पांडे हॉलीवुड स्टाइल में डायलॉग बोलती हुईं दिखाई दी, जिसके बाद लोगों ने उन्हें ट्रोल करते हुए कहा पहले बॉलीवुड में कुछ कर लो। अनन्या पांडे की आगामी फिल्मों की बात करें तो वह जल्द ही आयुष्मान खुराना के साथ 'ड्रीम गर्ल' 2 में मुख्य भूमिका में नजर आएंगी, इसके अलावा उनकी जोड़ी बिग स्क्रीन पर एक बार फिर से सिद्धांत चतुर्वेदी संग दिखेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।