Liger: विजय देवरकोंड़ा ने 'लाइगर' के लिए ली इतनी मोटी रकम, कही अनन्या पांडे सुन हो न जाए करण जौहर से नाराज
Liger Cast Fees विजय देवरकोंड़ा और अनन्या पांडे स्टारर फिल्म लाइगर 25 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म ने पहले दिन 27 करोड़ के लगभग कमाई की है जोकि विजय देवरकोंड़ा की फीस से भी काफी कम है। जानिए किसने लाइगर के लिए कितनी फीस ली।

नई दिल्ली, जेएनएन।Liger Cast Fees: विजय देवरकोंड़ा और अनन्या पांडे स्टारर फिल्म 'लाइगर' थिएटर्स में रिलीज हो चुकी है। ये फिल्म 25 अगस्त 2022 को हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषा में रिलीज की गई है। इस फिल्म को जहां क्रिटिक्स के मिक्स रिव्यू मिले, तो वहीं बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का प्रदर्शन अन्य बड़ी-बड़ी फिल्मों की अपेक्षा काफी अच्छा रहा। हालांकि इस फिल्म के साथ-साथ बायकॉट पर स्टेटमेंट देने के चक्कर में काफी विवादों में रहे। आपको बता दें कि इस तरह बायकॉट पर बयान देने वाले विजय देवरकोंड़ा ने फिल्म 'लाइगर' के लिए अच्छी खासी फीस ली है। उनकी फीस के आगे अनन्या पांडे, रोनित रॉय और बाहुबली की मां का किरदार निभाने वालीं राम्या की फीस कुछ भी नहीं है। तो चलिए देखते हैं स्टारकास्ट की फीस।
विजय देवरकोंड़ा
करण जौहर की फिल्म 'लाइगर' में फाइटर का रोल निभाने वाले विजय देवरकोंड़ा की यह पहली हिंदी फिल्म है। अपनी बॉलीवुड डेब्यू के लिए ही उन्होंने करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन से अच्छी खासी फीस वसूली है। टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म के लिए अर्जुन रेड्डी एक्टर विजय देवरकोंड़ा ने 35 करोड़ की फीस ली है।
View this post on Instagram
अनन्या पांडे
अनन्या पांडे ने भले ही 2019 में फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' से अपनी शुरुआत की थी और पिछले 3 साल में वह कई बड़ी और अच्छी फिल्मों का हिस्सा भी रह चुकी हैं। लेकिन इसके बावजूद विजय देवरकोंड़ा की बंपर फीस के आगे अनन्या पांडे की फीस मुट्ठी भर भी नहीं है। इस फिल्म के लिए अनन्या पांडे को 3 करोड़ तक की फीस मिली है।
View this post on Instagram
राम्या कृष्णन
बाहुबली की मां अब लाइगर में विजय देवरकोंड़ा की मां बन चुकी हैं। राम्या कृष्णन को ट्रेलर में देखने के बाद फैंस के चेहरों पर एक बहुत बड़ी मुस्कान आ गई थी। बाहुबली फेम राम्या कृष्णन के किरदार को फिल्म में बहुत पसंद किया गया। राम्या कृष्णन ने फिल्म के लिए 1 करोड़ की फीस ली।
View this post on Instagram
रोनित रॉय
रोनित रॉय ने फिल्म 'लाइगर' में ट्रेनर का किरदार निभाया है। उनके किरदार का नाम फिल्म में विजय है। इससे पहले रोनित रॉय करण जौहर की ही फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' में फुटबॉल कोच की भूमिका निभा चुके हैं। रोनित रॉय ने फिल्म लाइगर के लिए 1.50 की फीस चार्ज की।
View this post on Instagram
पहले दिन 'लाइगर' की बॉक्स ऑफिस पर हुई इतनी कमाई
लाइगर की रिलीज से पहले उसकी एडवांस बुकिंग से जो उम्मीदें मेकर्स और थिएटर मालिकों को थीं, उस पर पूरी तरह पानी फिर गया जिसके बाद थिएटर ओनर्स ने विजय देवरकोंड़ा को घमंडी बताते हुए उनके बयानों पर अपना गुस्सा व्यक्त किया। इस फिल्म ने पहले दिन पर थिएटर में 27 से 29 करोड़ के लगभग कमाई की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।