Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लियोनार्डो डिकैप्रियो नताशा पूनावाला के साथ दोस्त की शादी के बाद 'पार्टी' करते आए नजर

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Sat, 26 Feb 2022 03:05 PM (IST)

    Leonardo DiCaprio and Natasha Poonawalla pics लियोनार्डो डिकैप्रियो इसके पहले कई हाई प्रोफाइल रिलेशनशिप में रहे हैंl उनका अफेयर रिहाना के भी साथ रहा हैंl लियोनार्डो डिकैप्रियो वर्तमान में 23 वर्षीय कैमिला मारोन को डेट कर रहे हैंl उनके साथ वह 2017 से हैंl

    Hero Image
    Leonardo DiCaprio and Natasha Poonawalla pics: नताशा पूनावाला को हॉलीवुड सुपरस्टार लियोनार्डो डिकैप्रियो के साथ देखा गया हैl

    नई दिल्ली, जेएनएनl Leonardo DiCaprio and Natasha Poonawalla pics: नताशा पूनावाला कोवि-शील्ड वैक्सीन बनाने वाले सेरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ आदर पूनावाला की पत्नी है, जिन्हें हॉलीवुड सुपरस्टार लियोनार्डो डिकैप्रियो के साथ देखा गयाl नताशा पूनावाला के साथ और भी कई कलाकार पार्टी कर रहे थेl इनमें नाओमी कैंबेल और ऑरलैंडो ब्लूम जैसे नाम शामिल हैl यह पार्टी एक पत्रकार की शादी के बाद आयोजित की गई थीl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लियोनार्डो डिकैप्रियो फिल्म टाइटेनिक से आए हैं चर्चा में

    गौरतलब है कि लियोनार्डो डिकैप्रियो फिल्म टाइटेनिक में नजर आए थेl वह 47 वर्ष के हैंl उन्होंने इस अवसर पर रेस्टोरेंट में सभी को कई लाल गुलाब के गुलदस्ते भी दिएl इनमें नाओमी कैंबेल भी शामिल हैl डेली मेल यूके के अनुसार नताशा पूनावाला और लियोनार्डो डिकैप्रियो दोनों काफी दोस्ताना माहौल में नजर आएl

    View this post on Instagram

    A post shared by Natasha Poonawalla (@natasha.poonawalla)

    लियोनार्डो डिकैप्रियो रिहाना को भी कर चुके हैं डेट

    लियोनार्डो डिकैप्रियो इसके पहले कई हाई प्रोफाइल रिलेशनशिप में रहे हैंl उनका अफेयर रिहाना के भी साथ रहा हैंl लियोनार्डो डिकैप्रियो वर्तमान में 23 वर्षीय कैमिला मारोन को डेट कर रहे हैंl उनके साथ वह 2017 से हैंl दोनों ने अपने रिश्ते को सार्वजनिक कर दिया हैl सन 2020 में दोनों को साथ ऑस्कर अवार्ड में भी देखा गया थाl दोनों को फ्रांस के आइसलैंड पर साथ एंजॉय करते हुए भी देखा गया थाl

    View this post on Instagram

    A post shared by It's a Movie Page (@itsamoviepage)

    लियोनार्डो डिकैप्रियो और कैमिला मारोन के बीच 23 साल का अंतर है

    लियोनार्डो डिकैप्रियो और कैमिला के बीच 23 साल का अंतर हैl कैमिला ने एक इंटरव्यू में कहा था, 'हॉलीवुड और विश्व में ऐसे कई रिश्ते रहे हैं, जहां लोगों की शादी के बीच बड़ा अंतर रहा हैl मुझे लगता है जो लोग डेट करना चाहते हैं, उन्हें उन्हें डेट करना चाहिए।' लियोनार्डो डिकैप्रियो की फिल्में काफी पसंद की जाती हैl वह सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय हैl वह हॉलीवुड की कई फिल्मों में नजर आ चुके हैंl उनकी फिल्में करोड़ों रुपए का व्यापार करती हैl वह भारत में भी बहुत लोकप्रिय हैं।