Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Leo Advance Booking: धमाकेदार होगी विजय स्टारर 'लियो' की ओपनिंग, रिलीज से पहले फिल्म ने छाप डाले इतने करोड़

    By Rinki TiwariEdited By: Rinki Tiwari
    Updated: Sat, 14 Oct 2023 04:20 PM (IST)

    Leo Advance Booking थलपति विजय और संजय दत्त स्टारर फिल्म लियो का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। फिल्म को रिलीज को बस कुछ ही दिन बचे हैं। एडवांस बुकिंग के लिए खिलड़कियां पहले से ही खुल गई हैं और जिस स्पीड से टिकट्स बिक रही हैं फैंस के बीच एक्साइटमेंट साफ जाहिर हो रहा है। जानिए फिल्म ने कितना कमाया है।

    Hero Image
    थलपति विजय की मूवी लियो ने रिलीज से पहले कमाए करोड़ों। (फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Leo Advance Booking: थलपति विजय (Thalapathy Vijay) और संजय दत्त (Sanjay Dutt) की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'लियो' (Leo) को रिलीज के बस कुछ ही दिन बचे हैं। पोस्टर, टीजर और ट्रेलर को देख ऑडियंस के बीच इस कदम क्रेज बढ़ा कि थिएटर्स के काउंटर खुलते ही एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है और धड़ाधड़ टिकट्स बिक रही हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोकेश कनकराज द्वारा निर्देशित 'लियो' 19 अक्टूबर 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। एक्शन से भरपूर फिल्म का ट्रेलर देख फैंस के बीच इतनी ज्यादा बढ़ती दिख रही है कि लग रहा फिल्म का ओपनिंग जबरदस्त होगा। 'लियो' की रिलीज से पांच दिन पहले ही करोड़ों का कारोबार हो गया है। 

    एडवांस बुकिंग में लियो की हुई बल्ले-बल्ले

    थलपति विजय की फिल्म 'लियो' को लेकर तमिल फैंस के बीच काफी क्रेज है। सिर्फ तमिल व्यूअर्स ने 'लियो' के ओपनिंग डे के लिए करोड़ोंं की टिकट्स बुक कर ली हैं। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, 19 अक्टूबर यानी शुक्रवार को 'लियो' के 446 तमिल शो के लिए 64,229 टिकट बिक गई हैं।

    बताया जा रहा है कि 'लियो' की सबसे ज्यादा बुकिंग चेन्नई में की गई। चेन्नई में 70 प्रतिशत टिकट बुक गई। वहीं, मदुरै में 35 प्रतिशत बुकिंग हुई। इसी जगह 'लियो' का ट्रेलर लॉन्च किया गया था। फिल्म ने पहले दिन के लिए अभी से ही 1.20 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। एडवांस बुकिंग को देख ये कहना गलत नहीं होगा कि फिल्म पहले दिन ताबड़तोड़ कमाई कर सकती है।

    यह भी पढ़ें- Leo Movie: फैंस को तगड़ा झटका! हिंदी में नहीं रिलीज होगी विजय और संजत दत्त की फिल्म 'लियो', जानें वजह

    लियो की स्टार कास्ट

    साल 2021 में रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर फिल्म 'मास्टर' के बाद विजय और डायरेक्टर लोकेश ने एक बार फिर हाथ मिलाया है। फिल्म में विजय की हीरोइन तृषा कृष्णन (Trisha Krishanan) बनी हैं। वहीं, विलेन का किरदार अभिनेता संजय दत्त निभा रहे हैं।

    विजय और संजय के बीच शानदार एक्शन देखने का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म में अर्जुन सरजा, मंसूर अली खान, प्रिया आनंद, मैसस्किन और गौतम वासुदेव मेनन भी अहम किरदार में हैं।

    यह भी पढ़ें- Leo Trailer: विजय थलापति की 'लियो' के ट्रेलर ने जीता कीर्ति सुरेश का दिल, एक्ट्रेस ने ऐसे किया रिएक्ट