Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Akshay Kumar की फ़िल्म 'लक्ष्मी बम' को लेकर आयी बड़ी ख़बर, इन देशों में बड़े पर्दे पर होगी रिलीज़

    By Manoj VashisthEdited By:
    Updated: Thu, 01 Oct 2020 08:44 AM (IST)

    Laxmmi Bomb On Diwali लक्ष्मी बम 9 नवम्बर को डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज़ की जा रही है लेकिन इसके साथ कुछ देशों के दर्शक फ़िल्म को बड़े पर्दे पर भी ...और पढ़ें

    Hero Image
    लक्ष्मी बम के नये पोस्टर में अक्षय कुमार। (Photo- Twitter)

    नई दिल्ली, जेएनएन। अक्षय कुमार की फ़िल्म 'लक्ष्मी बम' को लेकर बड़ी ख़बर आयी है। दिवाली के मौक़े पर डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज़ हो रही यह फ़िल्म कुछ देशों में सिनेमाघरों में भी प्रदर्शित की जाएगी। कोरोना वायरस पैनडेमिक से प्रभावित साल 2020 में अक्षय की बड़े पर्दे पर यह पहली रिलीज़ होगी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिवाली का त्योहार फ़िल्म उद्योग में एक बड़े अवसर के रूप में देखा जाता है। बड़े बजट और स्टार कास्ट वाली फ़िल्मों को इस मौक़े पर रिलीज़ करने के लिए मारामारी रहती है, मगर 2020 में कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते सिनेमाघर बंद हैं। इस वजह से भारत में दिवाली पर कोई फ़िल्म बड़े पर्दे पर नहीं आ रही है।

    अक्षय कुमार की 'लक्ष्मी बम' 9 नवम्बर को डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम की जाएगी, लेकिन कुछ देशों के दर्शक लक्ष्मी बम को बड़े पर्दे पर देख सकेंगे। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, 'लक्ष्मी बम' को 9 नवम्बर को ही ऑस्ट्रेलिया, न्यूज़ीलैंड और यूएई में सिनेमाघरों में रिलीज़ किया जा रहा है। इसके अलावा अमेरिका, ब्रिटेन और कनाडा में फ़िल्म हॉटस्टार पर ही रिलीज़ होगी।

    'लक्ष्मी बम' एक हॉरर कॉमेडी फ़िल्म है, जिसका निर्देशन राघव लॉरेंस ने किया है। यह तमिल ब्लॉकबस्टर 'मुनि 2- कंचना' का आधिकारिक रीमेक है। फ़िल्म पहले ईद पर रिलीज़ होने वाली थी, मगर कोविड-19 के प्रकोप के बाद सिनेमाघर बंद होने की वजह से इसे स्थगित कर दिया गया।

    'लक्ष्मी बम' में अक्षय पहली बार एक ट्रांसजेंडर के रोल में दिखायी देंगे। फ़िल्म में कियारा आडवाणी फीमेल लीड रोल में हैं। अक्षय ने इसकी रिलीज़ डेट का एलान 16 सितम्बर को किया था। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा था- ''इस दिवाली आपके घरों में लक्ष्मी के साथ एक धमाकेदार बम भी आएगा। आ रही है लक्ष्मी बम।'' 

    अक्षय फ़िलहाल 'बेलबॉटम' की शूटिंग कर रहे हैं। हाल ही में इस फ़िल्म का ग्लासगो शेड्यूल पूरा हुआ है और फ़िल्म के अगले शेड्यूल की शूटिंग लंदन में की जाएगी। यह फ़िल्म अगले साल रिलीज़ होगी।