दिवंगत अभिनेता इरफान खान की पत्नी सुतापा ने न्यू ईयर को लेकर लिखा इमोशनल पोस्ट, फैंस ने किए ये कमेंट
दिवंगत अभिनेता इरफान खान की पत्नी सुतापा सिकदर ने अभिनेता की थ्रो बैक तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर कैप्शन लिखा 2020 को में सबसे खराब नहीं ...और पढ़ें

नई दिल्ली, जेएनएन। साल 2020 गुजर चुका है दिवंगत अभिनेता इरफान खान की पत्नी सुतापा सिकदर ने इरफान खान को याद करते हुए अपनी फेसबुक पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर की है। सुतापा ने अपनी पोस्ट में लिखा कि वर्ष 2020 को खराब नहीं कह सकती हैं। क्योंकि इस वर्ष इरफान जीवित थे। बता दें कि कैंसर के साथ चली उनकी 2 साल की लड़ाई के बाद अभिनेता का अप्रैल 2020 में निधन हो गया। सुतापा ने पिछले साल का जिक्र करते हुए कहा कि वो हर बार साल के अंत में पौधे लगाते थे और पक्षियों के लिए घर बनाते थे।
View this post on Instagram
सुतापा ने भी कुछ इसी तरह साल 2020 को अलविदा कहा। उन्होंने लिखा, 'मुझे इस बात का कोई अंदाजा नहीं है कि साल 2021 का स्वागत कैसे किया जाना चाहिए।' अपने पोस्ट में उन्होंने अभिनेता इरफान की तस्वीरें और एक वीडियो पोस्ट की है। जिसमें वो अपने बिस्तर पर बैठी हुई है और कुछ काम करती नजर आ रही है। उनके हाथ में हथौड़ा भी दिखाई दे रहा है। सिकदर सुतापा ने वीडियो के कैप्शन में लिखा है, 'साल 2020 की तुलना करना मुश्किल है। पिछले दिनों मेरे पास बंगला, गार्डन, पक्षी और व्यस्त घर था। मै 2020 को अलविदा कैसे कह दूं! क्योंकि इरफान मुझे नहीं पता मैं 2021 का स्वागत कैसे करूंगी।'
View this post on Instagram
वहीं इरफान के बेटे बबिल ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंड पर तस्वीरें शेयर की हैं। जिसमें उनकी मां सुतापा एक झूले में बैठी नजर आ रही हैं। बता दें कि पहली 4 फोटो रंगीन हैं, जबकी लास्ट वाली फोटो मोनोक्रोम है। फोटो में सुतापा और बबिल गले लग रहे हैं। बबिल ने फोटो शेयर कर कैप्शन लिखा, 'मैं और मेरी मां पिता इरफान के बताए मार्गदर्शन में साल 2021 में प्रवेश करने को तैयार हैं।' वहीं इरफान के फैंस ने उनकी तस्वीरों पर कमेंट कर उन्हें शुभकामनाएं दी हैं। बता दें कि 29 अप्रैल 2020 को बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान ने हमेशा के लिए दुनिया को अलविदा कह दिया था।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।