Lata Mangeshkar: जिस आवाज के लिए होती रहीं रिजेक्ट, उसी ने दुनिया को बनाया दीवाना, ये हैं यादगार गाने
Lata Mangeshkar Birth Anniversary लता मंगेशकर ने अपने संगीत से कई पीढ़ियों को प्रभावित किया है। हिंदी सिनेमा के गोल्डन एरा से वीर जारा और दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे तक लता की आवाज ने दीवाना बनाया है। उनकी बर्थ एनिवर्सरी पर उनके कुछ बेहद गीत और उनसे जुड़े किस्सों के बारे में जानते हैं। लता मंगेशकर के गीतों की लिस्ट यहां देख सकते हैं।

नई दिल्ली, जेएनएन। 28 सितम्बर को स्वर कोकिला लता मंगेशकर की 94वीं बर्थ एनिवर्सरी है। पिछले साल फरवरी में लता जी हमेशा के लिए अलविदा कह गयी थीं। वो भले ही हमारे बीच ना हों, मगर उनकी आवाज आज भी कानों में रस घोलती है।
कई दशक लम्बे करियर में हजारों गानों के लिए प्लेबैक करने वाली लता मंगेशकर ने कई पीढ़ियों की अभिनेत्रियों को आवाज दी। भारतीय सिनेमा लता के साथ आगे बढ़ा और समृद्ध हुआ। सिनेमा में उनके योगदान को देखते हुए सर्वोच्च सम्मान दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। वहीं, 2001 में उन्हें भारत रत्न से नवाजा गया था। लता मंगेशकर की जयंती पर उनके कुछ गीत और उनसे जुड़े किस्से।
लग जा गले
सस्पेंस थ्रिलर फिल्म वो कौन थी के इस गाने को लेकर एक किस्से का जिक्र अक्सर होता है। निर्देशक राज खोसला ने पहले इसे रिजेक्ट कर दिया गया था।
फिर संगीतकार मदन मोहन ने मनोज कुमार से कहा कि राज खोसला को यह गाना एक बार सुनने के लिए राजी करें, क्योंकि मदन मोहन को पता था यह गाना एक क्लासिक बनेगा। राज खोसला ने इस गाने को दोबारा सुना और वो खुद भी यकीन नहीं कर पाए कि उन्होंने इस गाने को रिजेक्ट क्यों किया था।
यह भी पढ़ें: सायरा बानो ने Raksha Bandhan के मौके पर दिलीप कुमार और लता मंगेशकर को किया याद, बताये 'भाई-बहन' के किस्से
आज फिर जीने की तम्मना है
लता मंगेशकर द्वारा गाया हुआ गाइड का गाना 'आज फिर जीने की तम्मना है' एक बेहतरीन और जिंदगी को खुलकर जीने की ख्वाहिश वाला गाना है। वहीं, अभिनेत्री वहीदा रहमान ने एक इंटरव्यू के दौरान यह खुलासा किया था कि यह गाना न सिर्फ उनका पसंदीदा है, बल्कि लता मंगेशकर का भी यह पसंदीदा गाना था।
यह राजस्थान के चित्तौड़गढ़ किले में फिल्माया गया था। इस गाने में एक सीन है, जिसमें वहीदा रहमान का प्रतिविम्ब एक आईने में दिखता है। यह सीन अलाउद्दीन खिलजी की कहानी से प्रेरित है, जिसमें वो रानी पद्मिनी की एक झलक देखते हैं।
तुझसे नाराज नहीं जिंदगी
'तुझसे नाराज नहीं जिंदगी' गाने को पहले अनूप घोषाल ने गाया था, लेकिन फिल्म के म्यूजिक रिलीज से पहले एचएमवी ने प्रोडक्शन हाउस को कहा कि इस फिल्म का संगीत नहीं चलेगा, क्योंकि इसमें कोई चर्चित नाम शामिल नहीं है। फिर इसी बात से डरकर म्यूजिक रिलीज से ठीक पहले लता मंगेशकर की आवाज में इस गाने को रिकॉर्ड कराया गया।
आएगा आने वाला
बता दें, जब पहली बार लता मंगेशकर बॉलीवुड में आयीं तो उनकी आवाज को रिजेक्शन ही मिला था, क्योंकि उनकी आवाज काफी पतली थी। यहां तक कि उनका पहला गाना जो उन्होंने रिकॉर्ड किया था वो कभी रिलीज ही नहीं हुआ। उनकी आवाज को पहचान मिली फिल्म 'महल' के गाने 'आएगा आने वाला' से। फिर उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।
वादा ना तोड़
लता मंगेशकर के बेहतरीन गानों की लिस्ट में एक गाना 'वादा ना तोड़' भी शामिल है। 'दिल तुझको दिया' फिल्म का यह गाना रति अग्निहोत्री और कुमार गौरव पर फिल्माया गया है। हालांकि, लता मंगेशकर के इस गाने का हॉलीवुड कनेक्शन भी है। वादा ना तोड़ हॉलीवुड फिल्म 'इटरनल सनशाइन ऑफ द स्पॉटलेस माइंड' (2004) के साउंडट्रैक में है। इस फिल्म में जिम कैरी और केट विंसलेट मुख्य भूमिका में हैं।
तुझे देखा तो ये जाना सनम
'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' का संगीत हिट रहा था और आज भी इसके गानों की लोकप्रियता बनी हुई है। 'तुझे देखा तो ये जाना सनम', लता और कुमार सानू के आवाज का यह गाना आज भी लोगों का दिल जीत लेता है।
लता और कुमार सानू की आवाज इस गाने को एक परफेक्ट रोमांटिक गाना बनाती है, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि जो लता मंगेशकर एक से बढ़कर एक गाने की लिए लोकप्रिय थीं, वो अपने गाने ही नहीं सुनती थी। ऐसा इसलिए क्योंकि उन्हें अपने गानों में खामी नजर आती थी।
तेरे लिए
यश चोपड़ा निर्देशित 'वीर जारा' फिल्म जितनी खूबसूरत थी, उतना ही बेहतरीन था इस फिल्म का म्यूजिक। दरअसल, 'वीर जारा' में लेट म्यूजिक डायरेक्टर मदन मोहन के म्यूजिक का उपयोग किया गया था। इस फिल्म में लता मंगेशकर ने भी अपनी आवाज दी थी, इस फिल्म का सबसे लोकप्रिय गाना 'तेरे लिए' को लता ने अपनी सुरीली आवाज देकर अमर कर दिया है। लता, मदन मोहन के काफी करीब थीं और वो उनके साथ भाई मानती थीं।
अजीब दास्तां है ये
दिल अपना और प्रीत पराई फिल्म का मीना कुमारी और राज कुमार पर फिल्माया गया यह गाना काफी खूबसूरत है। इस गाने की अलग ही लोकप्रियता है, यह काफी बेहतरीन गाना था और आज भी इसे अलग-अलग अंदाज से लोगों के सामने रखा जाता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।