Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लता मंगेशकर अभी भी आईसीयू में, हो रहा है सुधार

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Thu, 27 Jan 2022 03:12 PM (IST)

    Lata Mangeshkar Health Updates लता मंगेशकर के लिए प्रार्थना कर रहे लोगों का परिवार ने इस अवसर पर आभार भी व्यक्त किया हैl लता मंगेशकर 92 वर्ष की हैl हाल ही में वह कोरोना से संक्रमित हुई थीl इसके बाद उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गयाl

    Hero Image
    Lata Mangeshkar Health Updates: लता मंगेशकर 92 वर्ष की की आयु में कोरोना से संक्रमित हुई हैl

    नई दिल्ली, जेएनएनl Lata Mangeshkar Health Updates: लता मंगेशकर की स्वास्थ्य से जुड़ी एक नई जानकारी परिवार ने सोशल मीडिया के माध्यम से उनके चाहने वालों को दी हैl परिवार ने एक वक्तव्य जारी कर इस बारे में बताया हैl वक्तव्य में लिखा है, 'लता मंगेशकर अभी भी मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल के आईसीयू वार्ड में भर्ती हैl वहां अभी भी उनका इलाज चल रहा हैl गुरुवार की सुबह उन्हें एक्स्तूबेशन का ट्रायल दिया गयाl डॉक्टरों के अनुसार उनकी सेहत में धीमी गति से सुधार हो रहा हैl इसके चलते वह डॉक्टर प्रतित समदानी की देखरेख में हैl'

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लता मंगेशकर 92 वर्ष की है

    लता मंगेशकर के लिए प्रार्थना कर रहे लोगों का परिवार ने इस अवसर पर आभार भी व्यक्त किया हैl लता मंगेशकर 92 वर्ष की हैl हाल ही में वह कोरोना से संक्रमित हुई थीl इसके बाद उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गयाl वह तबसे डॉक्टरों की निगरानी में हैं और उनकी स्वास्थ्य से जुड़ा अपडेट लगातार आते रहता हैl हाल ही में खबर आई थी कि उनके स्वास्थ्य को लेकर सुधार हुआ हैl

    लता मंगेशकर भारतरत्न पुरस्कार से सम्मानित गायिका है

    डॉक्टरों ने हाल ही में उनकी सेहत को लेकर एक वक्तव्य जारी किया था, जिसमें उनकी सेहत को लेकर हो रहे दुष्प्रचार पर प्रतिक्रिया दी गई थीl लता मंगेशकर भारतरत्न पुरस्कार से सम्मानित गायिका हैl उन्होंने लाखों की संख्या में गाने गाए हैंl वह एक लोकप्रिय गायिका होने के साथ-साथ समाजसेवी भी हैंl

    लता मंगेशकर का भारतवर्ष में है सम्मान

    लता मंगेशकर को पूरा भारतवर्ष आदर और सम्मान से देखता है, समय-समय पर वह कई विषयों पर अपना मत भी व्यक्त कर चुकी हैl लता मंगेशकर की सेहत को लेकर भारत सरकार भी सतर्क और गंभीर जागरूक रुख अपनाए हुए हैंl लता मंगेशकर के गाने आज भी लोकप्रिय है और कई गानों पर रीमिक्स भी बन चुके हैंl