Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस राज्य में आने वाले 15 दिनों तक बजेंगे लता मंगेशकर के गाने, मुख्यमंत्री ने ऐसे जताया शोक

    By Anand KashyapEdited By:
    Updated: Mon, 07 Feb 2022 09:39 AM (IST)

    Lata Mangeshkar Death लता मंगेशकर के निधन से देशभर में शोक का माहौल है। फिल्मी सितारे और देश की कई बड़ी हस्तियां अपने तरीके से दुख जाहिर कर रही हैं। देश के कई मुख्यमंत्रियों ने भी अपने यहां शोक की घोषणा की है।

    Hero Image
    हिंदी सिनेमा ने मशहूर और दिग्गज गायिका लता मंगेशकर, तस्वीर, Twitter: @KirronKherBJP

    नई दिल्ली, जेएनएन। भारत की स्वर कोकिला लता मंगेशकर के निधन से देशभर में शोक का माहौल है। उन्होंने रविवार को आखिरी सांस ली। लता मंगेशकर के निधन के बाद फिल्मी हस्तियों के अलावा देश की अन्य बड़ी हस्तियों ने शोक व्यक्त किया। इतना ही नहीं देश के कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने भी अपने यहां लता मंगेशकर के निधन शोक की घोषणा की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी दिग्गज गायिका के लिए अपने राज्य में अलग तरह से शोक व्यक्त करने का फैसला किया है। उन्होंने घोषणा की है कि 15 दिनों तक पूरे राज्य में लता मंगेशकर के गाने बजाए जाएंगे। अंग्रेजी वेबसाइट हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के अनुसार पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लता मंगेशकर के निधन पर पूरे राज्य ने शोक की घोषणा की है।

    साथ ही सोमवार यानी 7 फरवरी को राज्य में हाफ डे की भी घोषणा की है। ममता बनर्जी ने अपना एक बयान जारी करते हुए कहा, 'पश्चिम बंगाल में अगले 15 दिनों तक सार्वजनिक जगहों, सरकारी इमारतों और ट्रैफिक सिग्नल्स पर लता मंगेशकर के गाने बजाए जाएंगे।' सोशल मीडिया पर ममता बनर्जी ने लता मंगेशकर ने निधन को शोक भी जताया है। ममता बनर्जी ने अपने ट्वीट में लिखा,'मैं देश की महान शख्सियत भारत रत्न लता मंगेशकर को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करती हूं। उनके परिवार और दुनिया भर में उनके अरबों प्रशंसकों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करती हूं। वह सचमुच भारत की सुर कोकिला थीं।'

    ममता बनर्जी ने ट्वीट में आगे लिखा, 'दुनिया भर में उनके सभी फैंस और शुभचिंतकों की तरह, मैं भी उनकी आवाज और प्रस्तुतिकरण से मंत्रमुग्ध थी और मैं आभारी महसूस करती हूं कि उन्होंने बंगाल और पूर्वी भारत के कलाकारों को स्नेह दिया और संगीत की अपनी शानदार दुनिया के लिए अभिन्न माना।' सोशल मीडिया पर ममता बनर्जी के ट्वीट्स वायरल हो रहे हैं।

    आपको बता दें कि लता मंगेशकर ने 6 फरवरी को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में आखिरी सांस ली। वह पिछले महीने कोरोना वायरस की चपटे में आ गई थीं। जिसके बाद उन्हें आईसीयू में रखा गया था। हालांकि कुछ समय बाद लता मंगेशकर की तबीयत में थोड़ा सुधार आ गया था, लेकिन 5 फरवरी को फिर से उनकी तबीयत बिगड़ गई थी। इसके बाद लता मंगेशकर को फिर से वेंटिलेटर पर रखा गया और 6 फरवरी को वह जिंदगी की जंग हार गईं।