Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lara Dutta पर टूटा दुखों का पहाड़, पिता का हुआ निधन; अंतिम विदाई में पति संग शामिल हुईं एक्ट्रेस

    Updated: Sat, 31 May 2025 05:19 PM (IST)

    अभिनेत्री लारा दत्ता (Lara Dutta) और उनका परिवार इस समय मुसीबत का सामना कर रहा है। एक्ट्रेस के पिता और विंग कमांडर एलके दत्ता का 84 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उनके निधन से लारा दत्ता पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। लारा ने इसी महीने अपने पिता का जन्मदिन मनाया था और सोशल मीडिया पर उनके लिए एक भावुक नोट भी लिखा था।

    Hero Image
    लारा दत्ता के पिता का हुआ निधन (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस लारा दत्ता और उनके परिवार के लिए यह समय मुश्किलों से भरा है। अभिनेत्री के पिता और विंग कमांडर एलके दत्ता का निधन हो गया है। 12 मई को लारा दत्ता के पिता ललित कुमार दत्ता ने अपना जन्मदिन मनाया, लेकिन किसे पता था कि चंद दिनों बाद उन्हें दुनिया को अहलविदा कहकर जाना पड़ेगा। 31 मई को रिटायर्ड विंग कमांडर एलके दत्ता ने 84 साल की उम्र में अंतिम सांस ली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिता के अचानक निधन से बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री लारा दत्ता के ऊपर दुखों का पहाड़ टूट गया है। अभी उनके पिता की मौत का कारण अज्ञात है, लेकिन शनिवार यानी आज दोपहर 1 बजे उनका अंतिम संस्कार मुंबई के सांताक्रूज हिंदू श्मशान गृह में किया गया। जहां एक्ट्रेस अपने पति महेश भूपति के साथ मौजूद थीं।

    पति संग शमशान घाट पहुंचीं लारा दत्ता

    सोशल मीडिया पर लारा दत्ता का एक हालिया वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दिखाया गया है कि उनके पिता के पार्थिव शरीर अंतिम संस्कार के लिए शमशान घाट लाया गया। इस दौरान लारा के साथ उनके पति महेश भूपति भी मौजूद थे। लारा दत्ता वीडियो में उदास नजर आ रही हैं और दुखी देखकर लोगों को भी दुख हो रहा है। फैंस एक्ट्रेस के पिता की आत्मा की शांति की कामना कर रहे हैं।

    Photo Credit- Instagram

    ये भी पढ़ें- अभिषेक बच्चन ने Neeraj Chopra को गले लगाकर दी बधाई, लारा दत्ता ने सेल्फी के साथ शेयर किया फैन मोमेंट

    पिता के लिए शेयर किया था लंबा नोट 

    लारा दत्ता ने इसी महीने अपने पिता का जन्मदिन सेलिब्रेट किया था और इस खास मौके पर उन्होंने पिता एलके दत्ता के लिए लंबा-चौड़ा नोट शेयर किया था। इसमें उन्होंने अपने पिता के जन्मदिन और मिस यूनिवर्स के 25 साल पूरा होने पर दिल जीतने वाला नोट लिखा था।

    Photo Credit- Instagram

    एक्ट्रेस के नोट में लिखा नजर आया कि '12 मई मेरी जिंदगी का एक महत्वपूर्ण दिन है। यह केवल मेरे पिता के जन्मदिन का दिन ही नहीं है, बल्कि इस दिन मैंने ठीक 25 साल पहले मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम किया था। पिछले दिन को मैंने यह सोचते हुए मनाया कि जिंदगी कितनी जल्दी बदलती है।' इसके ऊपर उनके फैंस ने भी रिएक्शन दिए थे और इससे साफ हो गया था कि उनका अपने पिता से खास लगाव था।

    ये भी पढ़ें- रामायण में भगवान विष्णु के दो अवतार में दिखेंगे Ranbir Kapoor, अमिताभ बच्चन के हिस्से भी आया मुख्य किरदार