Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Lalit Modi- Sushmita Sen: ललित मोदी संग डेट पर टूटा सुष्मिता के फैंस का दिल, कहा- 'पैसे का चक्कर बाबू भैया'

    By Ruchi VajpayeeEdited By:
    Updated: Fri, 15 Jul 2022 07:58 AM (IST)

    Lalit Modi- Sushmita Sen Memes जब से ललित मोदी ने सुष्मिता सेन के साथ अफेयर का खुलासा किया है तब से सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस के फैन्स का दिल टूट गया। इन्हीं टूटे दिल आशिकों के मजेदार मीम्स से इंटरनेट पटा पड़ा है।

    Hero Image
    social media user shares hilarious memes on sushmita sen dating lalit modi

    नई दिल्ली, जेएनएन।Lalit Modi- Sushmita Sen Memes: आईपीएल के पूर्व चेयरमैन ललित मोदी ने अपने और एक्ट्रेस सुष्मिता सेन के रिलेशनशिप की खबर क्या दी, लोगों को तो 12 घंटे गुजर जाने के बाद भी यकीन नहीं हो रहा। पहले तो अति उत्साही ललित मोदी का ट्वीट पढ़कर लोगों को लगा इन्होंने भारत की पहली मिस यूनिवर्स के संग शादी कर ली है, कुछ लोगों को हार्ट अटैक आने ही वाला था कि ललिता मोदी ने मौके को भांपते हुए साफ कर दिया कि वो अभी सिर्फ डेट कर रहे हैं, पर शादी भी इंशा अल्लाह जरूर करेंगे। सोशल मीडिया यूजर्स ने तो इस प्रेम कहानी पर मीम्स की बाढ़ ला दी है। सबसे ज्यादा याद किए गए 'पंचायत 2' के बनराकस और विनोद।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्विटर पर ललित मोदी और सुष्मिता सेन टॉप ट्रेंड कर रहे हैं। कारण है कि एक भगोड़े और एक्ट्रेस की लव स्टोरी लोग पचा नहीं पा रहे। सुष्मिता के फैंस जहां भर-भर आंसू रो रहे हैं, वहीं लोग ललित मोदी के मजे लेने से भी नहीं चूक रहे। एक यूजर ने लिखा हम तो लुट गए.. बर्बाद हो गए। तो वहीं एक अन्य ने वीडियो शेयर किया है, जिसमें धोती कुर्ता पहले एक बुर्जुग व्यक्ति बैटिंग करते हुए नजर आ रहा है।

    एक यूजर का कहना है कि ललित मोदी से शादी करने के दो फायदे हैं एक तो इनकी इनकम, दूसरी दिन कम। बता दें कि सुष्मिता सेन और ललित मोदी के बीच 10 साल का अंतर है। साथ ही एक्ट्रेस का नाम पहले भी कई सारे लोगों के साथ जुड़ चुका है। हाल ही में उनका ब्रेकअप भी हुआ जिसके बाद उन्होंने तुरंत ही दिल लगा लिया। एक यूजर ने लिखा, 'ये क्या हुआ, ललित मोदी ने सुष्मिता सेन से शादी कर ली। भाल कौन कहता है कि पैसे से खुशियां नहीं खरीदी जा सकतीं।'