Lal Salaam: रजनीकांत की नई फिल्म 'लाल सलाम' का एलान, बेटी ऐर्श्व्या करेंगी डायरेक्ट
Lal Salaam साउथ के थलाइवा रजनीकांत की अपकमिंग फिल्म लाल सलाम का एलान हो चुका है। इस फिल्म में रजनीकांत विष्णु विशाल और विक्रांत संतोष के साथ कैमियो करते हुए दिखाई देंगे। लाल सलाम को उनकी बेटी ऐर्श्व्या निर्देशित करेंगी।

नई दिल्ली, जेएनएन। Lal Salaam: अपने धमाकेदार अंदाज और एक्शन के लिए जाने-जाने वाले थलाइवा रजनीकांत अक्सर चर्चाओं में रहते हैं, लेकिन अब जानकारी आ रही है कि सुपरस्टार जल्द ही लाल सलाम नाम के एक प्रोजेक्ट में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म को उनकी छोटी बेटी ऐर्श्व्या रजनीकांत डायरेक्ट करेंगी।
दंगों पर आधारित होगी फिल्म की कहानी?
साउथ के थलाइवा रजनीकांत की फिल्म का एलान लाइक प्रोडक्शन हाउस ने पोस्टर शेयर कर किया है। पोस्टर देखकर मालूम होता है कि रजनीकांत की ये फिल्म किसी शहर ने हुए दंगे की सच्ची कहानी पर आधारित हो सकती हैं। निर्माताओं द्वारा शेयर किए पोस्टर में एक शहर में हुए दंगे के बाद की स्थिति को दिखाया गया है, जिसमें धुएं और आग से झुलस रहे शहर की सड़क पर पड़ा एक क्रिकेट हेलमेट भी जलता हुआ दिख रहा है।
विशेष किरदार में नजर आएंगे रजनीकांत
बताया जा रहा है कि ऐर्श्व्या रजनीकांत की फिल्म लाल सलाम में रजनीकांत विशेष उपस्थित में कैमियो करते हुए दिखाई देंगे, जो बेहद महत्वपूर्ण होगा। फिल्म में रजनीकांत के अलावा अभिनेता विष्णु विशाल और विक्रांत संतोष मुख्य किरदार में नजर आने वाले हैं।
हिंदी में भी रिलीज होगी लाल सलाम?
रजनीकांत की हिंदी बेल्ट में काफी बड़ी संख्या में फैन फॉलोइंग है। जो उनकी इस फिल्म को लेकर बहुत ही एक्साइटेड हैं। हालांकि अभी इस बारे में मेकर्स ने कोई भी जानकारी साझा नहीं की है कि ये फिल्म हिंदी में आएगी या नहीं। लाल सलाम के पोस्टर को फिलहाल तमिल और अंग्रेजी में रिलीज किया है।
अब ये देखना दिलचस्प होगा कि मेकर्स इस फिल्म को हिंदी बेल्ट के फैंस को कैसे पेश करते हैं, क्योंकि बीते लंबे वक्त से हिंदी दर्शकों में साउथ की फिल्मों को लेकर एक अलग ही क्रेज दिख रहा है और साउथ की फिल्में भी हिंदी बेल्ट में अच्छा-खासा कलेक्शन किया है। इस लिस्ट में बाहुबली 2, पुष्पा, केजीएफ चैप्टर 2 और कांतारा जैसी फिल्में शामिल हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।