Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Aamir Khan के साथ 'लगान' में काम कर चुकी एक्ट्रेस हुई दिवालिया, कही ये बात

    परवीना को पिछले वर्ष अक्षय कुमार और सिंटा से कुछ सहायता प्राप्त हुई हैl इस वर्ष सोनू सूद ने उनकी मदद की हैl जब उनसे पूछा गया कि वह आमिर खान से क्या चाहती हैंl इसपर उन्होंने कहा मैं उनसे मांग करती हूं कि वह मुझे काम देंl

    By Rupesh KumarEdited By: Updated: Sat, 25 Sep 2021 07:13 AM (IST)
    Hero Image
    परवीना ने 17 फिल्म में काम किया हैl

    नई दिल्ली, जेएनएनl आमिर खान के साथ फिल्म लगान में काम कर चुकी परवीना नामक एक्ट्रेस अब वित्तीय समस्याओं से जूझ रही हैl परवीना ने फिल्म में केसरिया की भूमिका निभाई थीl परवीना को पिछले वर्ष ब्रेन स्ट्रोक हो गया था और तब से वह ठीक नहीं है और अब वह दोबारा काम करना चाहती हैl वह वित्तीय मदद लेने से बचना चाहती हैंl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बारे में बताते हुए परवीना ने कहा, 'मेरे परिवार में हमेशा मेरी सहायता की हैl कई दोस्तों ने भी मेरी सहायता की हैl मैं अब कुछ वित्तीय सहायता चाहती हूंl जब तक कि मेरा स्वास्थ्य ठीक नहीं हो जाता, मैं कास्टिंग डायरेक्टर के तौर पर काम करना चाहती हूं और मैं प्रोडक्शन हाउसेस से निवेदन करूंगी कि वह मुझे काम देl'

    परवीना को पिछले वर्ष अक्षय कुमार और सिंटा से कुछ सहायता प्राप्त हुई हैl इस वर्ष सोनू सूद ने उनकी मदद की हैl जब उनसे पूछा गया कि वह आमिर खान से क्या चाहती हैंl इसपर उन्होंने कहा, 'मैं काम करना चाहती हूं और मैं उनसे मांग करती हूं कि वह मुझे काम देंl आमिर को मेरे बीमारी के बारे में पता नहीं है, अगर उन्हें पता होता तो वह बिल्कुल मेरी सहायता करतेl मुझे पता है कि उन्होंने कई लोगों की सहायता की हैl इसमें श्री वल्लभ व्यास भी शामिल हैl मैं सिर्फ उनसे यही कहना चाहती हूं, मुझे अपने ऑफिस में काम दे दोl'

    जब उनसे पूछा गया कि वह प्रोडक्शन डायरेक्टर क्यों बनना चाहती हैl इसपर उन्होंने कहा कि उन्हें 2012 में अरथिराइटिज हो गया हैl इसके चलते वह बतौर अभिनेत्री काम नहीं कर पाएंगी लेकिन वह बतौर कास्टिंग डायरेक्टर कर सकती हैl परवीना ने 17 फिल्म में काम किया हैl इसमें कोहराम, लाल सलाम, पिंजर, अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों जैसी फिल्में शामिल हैंl उन्होंने इरफान खान के साथ सीरियल डर में भी काम किया था, साथ ही उन्होंने दूरदर्शन की सीरियल में भी काम किया है।