Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Laal Singh Chaddha: क्या बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर होगी आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा या बायकॉट बनेगा विलेन?

    By Ruchi VajpayeeEdited By:
    Updated: Thu, 11 Aug 2022 07:24 AM (IST)

    Laal Singh Chaddha आमिर खान ने आज लाल सिंह चड्ढा के साथ चार साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी की है। फिल्म एनालिस्ट ने इस बात की आशंका जताई है कि सोशल मीडिया पर बॉयकॉट ट्रेंड इसके बिजनेस पर असर डाल सकता है।

    Hero Image
    Laal Singh Chaddha First day Box Office collection

    नई दिल्ली, जेएनएन। 'लाल सिंह चड्ढा' के साथ आमिर खान ने चार साल बाद सिनेमा में वापसी की है। करीना कपूर खान अभिनीत, यह फिल्म फॉरेस्ट गंप का एक आधिकारिक भारतीय रीमेक है। 'लाल सिंह चड्ढा' आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। टिकट खिड़की पर इस फिल्म का मुकाबला अक्षय कुमार की 'रक्षाबंधन' से है। इस साल की शुरुआत से ही बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड की बड़ी-बड़ी फिल्में धड़ाम हो गईं, ऐसे में अब सभी की निगाहें 'लाल सिंह चड्ढा' पर टिकी हुईं हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'लाल सिंह चड्ढा' के मेकर्स ने देश भर में लगभग 3500 स्क्रीन पर फिल्म को रिलीज किया है, इसमें तमिल और तेलुगु मार्केट शामिल है। एडवांस बुकिंग की बात करें तो आमिर खान की ये फिल्म अक्षय कुमार की 'रक्षाबंधन' पर भारी पड़ती नजर आई। दोनों ही फिल्मों के पहले दिन के कलेक्शन में ये अंतर साफ नजर आएगा। आमिर की पिछली रिलीज, ठग्स ऑफ हिंदोस्तान ने आमिर के लिए सबसे अधिक 50 करोड़ रुपए की ओपनिंग दर्ज की थी। इससे पहले, पीके ने पहले दिन लगभग 26 करोड़ रुपए कमाए थे। अब इस बात पर अटकलें लगनी शुरू हो गई हैं कि क्या 'लाल सिंह चड्ढा' ये रिकॉर्ड तोड़ पाएंगी?

    इंडिया टुडे की रिपोर्ट्स के अनुसार लाल सिंह चड्ढा के बॉयकॉट ने फिल्म एग्जिबिटर और डिस्ट्रिब्यूटर्स को परेशानी में डाल दिया। ऐसे ही एक वितरक अक्षय का कहना है कि, 'हां  हमें चिंता है, हालांकि विरोध होता देखकर कम ही लोग ऐसे हैं जो फिल्म का बॉयकॉट करेंगे, पर फिर भी ये मेकर्स के लिए लॉस ही होता है। सबसे पहली बात की कोरोना के बाद से ही लोग फिल्म को लेकर काफी चूजी हो गए हैं, वो काफी सोच समझ कर फिल्म देखने जाते हैं। दूसरा ये कि 'लाल सिंह चड्ढा' को उम्मीद से कम स्क्रीन काउंट मिला है, जिससे आगे चलकर फिल्म के बिजनेस पर असर पड़ सकता है।'

    दूसरी ओर, फिल्म एनालिस्ट रमेश बाला ने इंडिया टुडे को बताया कि साउथ बेल्ट हमेशा से हिन्दी सिनेमा के लिए एक सॉफ्ट मार्केट रहा है, लेकिन बॉयकॉट इसके बिजनेस को और प्रभावित कर सकता है। उन्होंने शेयर किया, "मुझे लगता है कि पूरे भारत में इसे लेकर चिंता बनी हुई है।" इसके साथ ही उन्होंने भी फिल्म के स्लो बिजनेस की आशंका जाहिर की। उन्होंने कहा कि ये फिल्म पीके की तरह ओरिजिनल आइडिया पर बेस्ड नहीं है, जो लोग आमिर को देखने के लिए बेताब होंगे। लाल सिंह चड्ढा एक हॉलीवुड फिल्म, फॉरेस्ट गंप का रीमेक है, जिसे ज्यादातर लोगों ने पहले ही देख रखा है।