Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Laal Singh Chaddha Twitter review: 'लाल सिंह चड्ढा' को लेकर कैसा है लोगों का रिएक्शन, टिकट बुक करने से पहले पढ़ें रिव्यू

    By Ruchi VajpayeeEdited By:
    Updated: Thu, 11 Aug 2022 09:53 AM (IST)

    Laal Singh Chaddha Twitter review आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई। फिल्म का रिव्यू सोशल मीडिया पर आना शुरू हो गया है। टिकट बुक करने से पहले यहां पढ़ें लोगों को कैसी लगी लाल सिंह चड्ढा...।

    Hero Image
    Aamir khan Film Laal Singh Chaddha Twitter review

    नई दिल्ली, जेएनएन। Laal Singh Chaddha Twitter Review: आमिर खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। डायरेक्टर अद्वैत चंदन की यह फिल्म साल 1994 की ऑस्कर अवार्ड विजेता हॉलीवुड फिल्म फॉरेस्ट गंप का ऑफिशियल हिन्दी रीमेक है। फॉरेस्ट गंप में जहां टॉम हैंक्स नजर आए थे तो वहीं लाल सिंह चड्ढा में आमिर खान लीड रोल प्ले कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'लाल सिंह चड्ढा' का प्रीमियर और सुबह का शो देखने वाले दर्शकों ने सोशल मीडिया पर अपने रिव्यूज देने शुरू कर दिए हैं। बावजूद इसके कि पिछले कुछ दिनों से इंटरनेट पर लगातार #BoycottLaalSinghChaddha ट्रेंड कर रहा है, दर्शकों का एक वर्ग फिल्म में आमिर खान के अभिनय की सराहना कर रहा है। ट्विटर पर आमिर-करीना की इस फिल्म को तारीफ मिल रही है।

    आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा का रिव्यू शेयर करते हुए एक यूजर ने ट्विटर पर लिखा- #LaalSinghChaddha ब्लॉकबस्टर ऑसम फिल्म, आमिर की एक्टिंग तो एकदम नेक्स्ट लेवल की है। मैं इसे 5 में से 4 स्टार देता हूं। आमिर खान लव यू।

    एक अन्य ट्विटर यूजर ने लिखा, "#LaalSinghChaddha क्या भावनाओं से भरी फिल्म है और आमिर खान का अभिनय इस फिल्म में बेहतरीन है।"

    #LaalSinghChaddha काफी समय बाद मैंने कोई अच्छी फिल्म देखी है। मैं फिल्म देखकर हंसा, रोया और मैं विस्मय में रह गया। ये मूवी ऑफ द वीक है, मंथ है और ईयर है। आमिर के सामने मेरा सर झुक रहा है।

    तो वहीं कुछ ऐसे भी हैं जो फिल्म का ये कहकर विरोध कर रहे हैं कि आमिर ने पूरी फिल्म में सिर्फ टॉम हैंक्स को कॉपी करने की कोशिश की है। किसी ने तो सिनेमाघर की बुकिंग का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है जिसमें 70 प्रतिशत सीटें खाली होने का दावा किया जा रहा है।