'लाल सिंह चड्ढा' के लिए आमिर खान ने की 'द कश्मीर फाइल्स' की तारीफ ? लोग बोले- वे एक नौटंकी कर रहे हैं'
हाल ही में आमिर खान एक इवेंट में पहुंचे। यहां उन्होंने विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द कश्मीर फाइल्स की काफी तारीफ की लेकिन कुछ लोगों ने उनकी तारीफ पर सवाल खड़े करते हुए उन्हें ट्रोल किया है। उन्हें बहत से लोग मौकापरस्त बता रहे हैं।

नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' की देश की कई बड़ी हस्तियां तारीफ कर रही हैं। फिल्म की तारीफ करने वालों में मशहूर अभिनेता आमिर खान का भी नाम शामिल हो गया है। हाल ही में वह एक फिल्म के इवेंट में पहुंचे। इस दौरान आमिर खान मीडिया से भी रूबरू हुए। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' की तारीफ की।
आमिर खान ने कहा कि इस फिल्म को हर हिंदूस्तानी को देखना चाहिए। दिग्गज अभिनेता के इस बयान के बाद जहां उनके फैंस उनकी तारीफ कर रहे हैं, तो वहीं कुछ ऐसे भी हैं जो आमिर खान पर सवाल खड़े कर रहे हैं और उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। ट्रोलर्स का मानना है कि वह फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' की इसलिए तारीफ कर रहे हैं क्योंकि उनकी फिल्म लाल सिंह चड्ढा जल्द रिलीज होने वाली है।
Song Lady नाम के ट्विटर हैंडल ने लिखा है, 'आमिर खान पर विश्वास मत करो, अपनी फिल्म लाल सिंह चड्ढा के प्रमोशन के लिए वह एक नौटंकी कर रहे हैं।' Saurabh Jha ने अपने ट्वीट में लिखा है, 'उनके जाल में न फंसे, वह फिल्म लाल सिंह चड्ढा के लिए झूठ बोल रहे हैं।' Shivaay Bhatia ने लिखा है, 'उनकी फिल्म लाल सिंह चड्ढा रिलीज होने वाली है। देश का मिजाज देखकर वह डरे हुए हैं।'
Kunal Shukla नाम के यूजर ने लिखा, 'आमिर खान अपनी आने वाली फिल्म लाल सिंह चड्ढा के लिए लोगों से द कश्मीर फाइल्स देखने का अनुरोध करके सहानुभूति हासिल करने में व्यस्त हैं। वह वहीं थे जो भारत में असुरक्षित महसूस करते थे। नहीं फर्क पड़ता सच्चे भारतीय को, वे जानते हैं कि कौन सी फिल्म वेटेज की हकदार है। जनता समझदार है, जय श्री राम।'
Aamir Khan is the same person who went on to meet Turkish 1st lady Emine Erdogan while shooting for Lal Singh Chadda. Turkish president went on to support Pakistan to revoke Art 370. Now Khan says what happened to #KashmiriPandit is of great sorrow. #LalSinghChaddha #AamirKhan pic.twitter.com/oW5EBzC8TO
— Kartik Variar 🇮🇳 (@variarkartik) March 21, 2022
If #AamirKhan really cares for Pandits, he should give his #LalSinghChaddha income to #TheKashmirFiles
— Eminent Intellectual (@total_woke_) March 21, 2022
💯 Don't trust #AmirKhan. It's a gimmick to promote his film #LalSinghChaddha https://t.co/FInZAWhOSk
— Song Lady (@MeSongLady) March 21, 2022
Nice..
But I'm not interested in #LalSinghChaddha https://t.co/j1QcF4gFxZ
— bhaskar (@bysubanji) March 21, 2022
Deeksha Mangalore ने लिखा है, 'अब आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा को छोड़ना है और गरीबों को खाना खिलाना है। इसके बारे में सोचें।' इनके अलावा और भी कई सोशल मीडिया यूजर्स ने आमिर खान के 'द कश्मीर फाइल्स' की तारीफ करने पर सवाल खड़े दिए हैं और उन्हें मौकाप्रस्त बताया है। साथ ही फिल्म लाल सिंह चड्ढा न देखने की भी अपील की है।
Aamir Khan is busy gaining sympathy for his upcoming movie #LalSinghChaddha by requesting people to watch #TheKashmirFiles. He was the one who felt unsafe in India
Nahi farak padta true Indians ko, they know which movie deserves weightage.
Janta samajhdar Hai.
Jai Shri Ram 🚩🙏🏻 pic.twitter.com/4gs5Q17vj6
— Kunal Shukla (@kunalshukla37) March 21, 2022
Okay,Now skip Aamir Khan's new movie #LalSinghChaddha and give few meals to poor .....
Think about it .... pic.twitter.com/A8omjAz6MB
— Deeksha Mangalore (@DMangaloree) March 22, 2022
Watch #KashmirFiles first then #LalSinghChaddha
Opportunists Move 😊 https://t.co/dCVZgCV4l4
— Satyaprakash Kar 🇮🇳 (@SatyaPrakas_87) March 21, 2022
आपको बता दें कि इस महीने 11 तारीख को रिलीज हुई निर्देशक विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' हर दिन नए रिकॉर्ड बना रहा है। फिल्म को हिंदी सिनेमा की ऐतिहासिक फिल्म भी माना जा रहा है। फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' कश्मीरी पंडितों के नरसंहार और अत्याचार पर आधारित है। 'द कश्मीर फाइल्स' का बॉक्स ऑफिस पर शानदार सफर जारी है। दूसरे सोमवार को भी फिल्म ने 12 करोड़ से अधिक कलेक्शन करके हैरान किया है। अब 11 दिनों में फिल्म का नेट कलेक्शन लगभग 180 करोड़ हो चुका है। फिल्म तीसरे वीकेंड के खत्म होने से पहले 200 करोड़ क्लब में एंट्री ले लेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।