Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Laal Singh Chaddha: जब आमिर खान और पूरे परिवार को पिता की वजह से झेलनी पड़ी थी तंगी, घर छोड़ने की आ गई थी नौबत

    By Tanya AroraEdited By:
    Updated: Wed, 10 Aug 2022 01:39 PM (IST)

    Laal Singh Chaddhaआमिर खान की लाल सिंह चड्ढा कुछ ही घंटों में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। मिस्टर परफेक्शनिस्ट अपनी फिल्म के प्रमोशन में जोरों शोरो से व्यस्त हैं लेकिन हाल ही में आमिर खान ने अपने बचपन की यादों करते हुए अपने बुरे दिनों के बारे में बताया।

    Hero Image
    al singh chaddha aamir khan revealed about his childhood struggle says our family was almost homeless. Photo Credit- Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन।Laal Singh Chaddha: आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा 11 अगस्त यानी कि रक्षाबंधन के खास मौके पर थिएटर्स में रिलीज हो रही है। हालांकि अपनी इस फिल्म की रिलीज से पहले आमिर खान काफी नर्वस हैं, क्योंकि उनकी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' को लेकर सोशल मीडिया पर लगातार बॉयकॉट करने की मांग उठ रही है। आमिर खान अपनी फिल्म के प्रमोशन में जोरों-शोरो से लगे हुए हैं। लाल सिंह चड्ढा के प्रमोशन के बीच आमिर खान को अपने बचपन के वह दिन याद आ गए जब उनके पिता और फिल्ममेकर ताहिर खान हुसैन के आर्थिक नुकसान के बाद आमिर और उनके पूरे परिवार पर मुसीबतों का पहाड़ गिर पड़ा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आमिर खान ने कहा- पिता ताहिर हुसैन नहीं थे अच्छे बिजनेसमैन

    हाल ही में यू-ट्यूबर प्राजक्ता कोली से एक खास बातचीत में आमिर खान ने अपनी कई पुरानी यादें ताजा की। आमिर खान ने खास बातचीत करते हुए कहा 'कई लोगों को ये लगता है कि हम फिल्म प्रोड्यूसर के बच्चे हैं तो हम अमीर होंगे। मेरे पिता(ताहिर हुसैन)एक अच्छे बिजनेसमैन नहीं थे और उन्होंने हमेशा पैसे गवाएं ही हैं। उन्होंने कई सफल फिल्में बनाई लेकिन पैसा नहीं कमाया'। आमिर खान ने पिता के बारे में बात करते हुए आगे कहा, 'मेरे पिता हमेशा कर्जे में रहे हैं। उन्हें अपनी फिल्म 'लॉकेट' बनाने में आठ साल का समय गया। मेरे पिता ने बहुत लोन लिया हुआ था, उसका इंटरेस्ट रेट उस समय पर 36 पर्सेंट था। उस दौरान समय ऐसा आ गया था जब हम पूरी तरह से घर से बेघर होने की कगार पर पहुंच गए थे'।

    View this post on Instagram

    A post shared by Aamir Khan (@amirkhanactor_)

    आमिर खान ने कहा समय पर नहीं जाती थी स्कूल फीस

    'लाल सिंह चड्ढा' के प्रमोशन के दौरान आमिर यही पर शांत नहीं हुए। उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, 'जिस स्कूल में मैं था वहां की फीस काफी कम थी। 10 रुपए हाई स्कूल की फीस थे। लेकिन उस समय भी हमारा नाम स्कूल के उन छात्रों में शामिल होता था, जिनकी फीस समय से नहीं भरी जाती थी। जब स्कूल एसेंबली होती थी, तो हमारा नाम सभी के सामने पुकारा जाता था। आर्थिक रूप से हम मजबूत नहीं थे, बाकी हमारा बचपन खुशियों से भरा हुआ था,मेरे पिता ने अपनी जिंदगी में बहुत कुछ देखा है'।

    आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' इस दिन होगी रिलीज

    आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इस फिल्म के अलावा अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर स्टारर फिल्म 'रक्षाबंधन' भी इसी दिन पर थिएटर में रिलीज होगी। आमिर खान के साथ लाल सिंह चड्ढा में करीना कपूर खान मुख्य भूमिका में नजर आएंगी।

    comedy show banner
    comedy show banner