Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kuttey से निर्देशक बने विशाल भारद्वाज के बेटे आसमान, पहली ही फिल्म में नसीरुद्दीन शाह को नचाया इशारों पर

    By Manoj VashisthEdited By:
    Updated: Fri, 15 Jul 2022 08:43 PM (IST)

    Kuttey Release Date आसमान विशाल और रेखा भारद्वाज के बेटे हैं। फिल्म की स्टार कास्ट में नसीरुद्दीन शाह समेत कई बेहतरीन कलाकार शामिल हैं जिनमें कोंकणा सेन शर्मा तब्बू कुमुद मिश्रा जैसे नाम शामिल हैं। वहीं लीड रोल में अर्जुन कपूर हैं।

    Hero Image
    Aasmaan Bhardwaj Kuttey Release Date. Photo- Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। हिंदी सिनेमा के जाने-माने फिल्मकार और संगीतकार विशाल भारद्वाज के बेटे आसमान भारद्वाज भी अब बॉलीवुड के आकाश में उड़ान भरने को तैयार हैं। आसमान अपने पापा के नक्शे-कदम पर चलते हुए निर्देशन की राह में निकले हैं और अब समय आ गया है कि आसमान की पहली फिल्म दर्शकों के बीच पहुंचे। आसमान की डायरेक्टोरियल डेब्यू फिल्म कुत्ते है, जो इसी साल रिलीज हो रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    4 नवम्बर को रिलीज होग फिल्म

    फिल्म की निर्माता कम्पनी टी-सीरीज ने इसकी जानकारी साझा की। एक पोस्ट के जरिए बताया गया कि 4 नवम्बर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में अर्जुन कपूर, कोंकणा सेन शर्मा, नसीरुद्दीन शाह, कुमुद मिश्रा, राधिका मदान, शर्दुल भारद्वाज और तब्बू अहम भूमिकाओं में नजर आएंगा। फिल्म का निर्माण भूषण कुमार, लव रंजन, विशाल भारद्वाज, अंकुर गर्ग और रेखा भारद्वाज ने किया है।

    View this post on Instagram

    A post shared by tseriesfilms (@tseriesfilms)

    विशाल भारद्वाज के साथ काम कर चुकी है कास्ट

    अपनी पहली ही फिल्म में आसमान को हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता नसीरुद्दीन शाह, कोंकणा सेन शर्मा और तब्बू जैसी सक्षम अदाकारों को निर्देशित करने का मौका मिला है। यह सभी कलाकार विशाल भारद्वाज की फिल्मों में भी नजर आते रहे हैं। मकबूल, ओमकारा से लेकर हैदर तक, सभी कलाकारों ने अलग-अलग फिल्मों में काम किया है।

    कुत्ते का फर्स्ट लुक 2021 में रिलीज किया गया था। आसमान ने फिल्म का मोशन पोस्टर शेयर करके लिखा था- ना ये भौंकते हैं, ना गुर्राते हैं, बस काटते हैं। पोस्टर पर सभी मुख्य कलाकारों को शामिल किया गया था, बस उनके चेहरों की जगह कुत्तों के सिर लगे थे।

    View this post on Instagram

    A post shared by Aasmaan V Bhardwaj (@aasmaanbhardwaj)

    आसमान ने 2019 में विजुअल आर्ट्स में अपनी पढ़ाई पूरी की थी। विशाल भारद्वाज की बात करें तो उनकी पिछली निर्देशकीय फिल्म पटाखा है। विशाल नेटफ्लिक्स के लिए खुफिया बना रहे हैं, जो स्पाइ थ्रिलर फिल्म है। यह फिल्म अमर भूषण के नॉवल एस्केप टु नोवेयर पर आधारित है। फिल्म में तब्बू, अली फजल और वामिका गब्बी मुख्य भूमिकाओं में हैं।