Move to Jagran APP

Kushal Punjabi Death: कुशल की डेथ पर आया 'छपाक' एक्टर का बयान, कहा- 'डिप्रेशन पीड़ित को लोग पागल समझते हैं'

कुशल पंजाबी फिल्‍म इंडस्‍ट्री का एक जाना-मान चेहरा थे। कुशल की मौत के बाद इंडस्ट्री में मौजूद उनके दोस्तों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दुख जताया।

By Priti KushwahaEdited By: Published: Tue, 07 Jan 2020 02:14 PM (IST)Updated: Tue, 07 Jan 2020 02:14 PM (IST)
Kushal Punjabi Death: कुशल की डेथ पर आया 'छपाक' एक्टर का बयान, कहा- 'डिप्रेशन पीड़ित को लोग पागल समझते हैं'
Kushal Punjabi Death: कुशल की डेथ पर आया 'छपाक' एक्टर का बयान, कहा- 'डिप्रेशन पीड़ित को लोग पागल समझते हैं'

नई दिल्ली, जेएनएन।  टीवी एक्‍टर कुशल पंजाबी की डेथ की खबर ने पूरी फिल्‍म इंडस्‍ट्री को चौंका कर रख दिया था। कुशल पंजाबी ने 26 दिसंबर को सुसाइड किया था। उनके सुसाइड के पीछे शादीशुदा लाइफ का ठीक से न चलना और डिप्रेशन जैसी वजह सामने आई थी। कुशल पंजाबी फिल्‍म इंडस्‍ट्री का एक जानामान चेहरा थे। कुशल की मौत के बाद इंडस्ट्री में मौजूद उनके दोस्तों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दुख जताया। वहीं अब उनके एक और करीबी दोस्त और फिल्म 'छपाक' एक्टर विक्रांत मैसी ने एक्टर कुशल पंजाबी के सुसाइड पर अपना रिएक्शन दिया। 

loksabha election banner

 

View this post on Instagram

Whenever ur stuck, look at the sky, the clouds remind us that everything passes. . Stars Skies & Songs : 💛 A weekend to remember with the monks @apurvaagnihotri02 @mr_bajaj @chetan_hansraj @the_whistling_tiger @jitusavlani . @greasemonkeyin #friends #weekend #weekendgetaway #motorcycles #bikerboys #panchgani #nature #naturecamp #campsite #adventure #adventuretrip #boys #peace #joy #friendship #love #happiness #memories #sky #stars #clouds #shootingstar #triumphtiger #offroading

A post shared by Kushal Punjabi. (@itsme_kushalpunjabi) on

विक्रांत मैसी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कुशल पंजाबी के आत्महत्या को लेकर बात की। दरअसल, उन्होंने इंटरव्‍यू के दौरान आत्‍महत्‍या करने जैसा बड़े कदम उठाने से बचने के तरीके पर बात की। उन्‍होंने इस दौरान कहा, 'सुसाइड करने जैसे शक्तिशाली इमोशंस से बचने का एक उपाय ये है कि उसे बातचीत करना चाहए। मेरे अनुभव के मुताबिक हमारे समाज में ऐसे कठिन विषयों पर चर्चा या बातचीत करना अभी भी एक टैबू बना हुआ है।'

विक्रांत मैसी ने आगे कहा, 'अगर कोई व्‍यक्ति समाज में यह बताता है कि वह तनाव में है, उसे समस्‍याएं हैं। लोग ऐसे में उसे कमजोर समझते हैं और इसे एक मानसिक मुद्दा मानते हैं। समाज ऐसे लोगों को पागल जैसा कहता है। हम अभी भी एक ही लेंस से इन मुद्दों को देखते हैं। हम बेहद धीमी रफ्तार से विकास कर रहे हैं। यह दुर्भाग्‍यपूर्ण है। मैं यह नहीं जानता कि ऐसी स्थिति में क्या करना चाहिए और क्या नहीं, लेकिन मेरा मानना है कि बातों को शेयर करने से इस समस्‍या का हल निकल सकता है। आप अजनबी से बात कर सकते हैं। ज्यादातर शानदार बातें अजनबियों के साथ ही होती हैं। जीवन बेहद कीमती है। मैंने हाल ही में एक दोस्त को खो दिया। हम सभी ने उसके बारे में सुना। रात के बाद हमेशा सूरज उगता होता है।'

 

View this post on Instagram

Those in love don't mind the #NokJhok. Where there is love, there is forgiveness. . . . @deepikapadukone @meghnagulzar @foxstarhindi @_kaproductions @mrigafilms @zeemusiccompany @shankarehsaanloy @siddharth.mahadevan #Gulzar

A post shared by Vikrant Massey (@vikrantmassey87) on

विक्रांत मैसी के वर्कफ्रंट की बात करें तो इनदिनों वह अपनी आने वाली फिल्म 'छपाक' को लेकर काफी चर्चा में हैं। इस फिल्म में उनके साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण मुख्य किरदार में हैं। ये फिल्म 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। बता दें कि फिल्म 'छपाक' एसिड सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल के जीवन पर बन रही सत्य घटना पर आधारित है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.