Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kumar Sanu Daughter: कुमार सानू की बेटी शैनन की फिल्म का फर्स्ट लुक आया सामने, विवेक दहिया संग करेंगी डेब्यू

    By Aditi YadavEdited By: Aditi Yadav
    Updated: Tue, 04 Apr 2023 03:07 PM (IST)

    सिंगर कुमार सानू की बेटी शैनन सानू अपकमिंग फिल्म चल जिंदगी डेब्यू करने के लिए तैयार हैं। फिल्म में उनका फर्स्ट लुक पोस्टर सोमवार को जारी किया गया। इस फिल्म से टीवी स्टार विवेक दहिया भी बॉलीवुड डेब्यू करने वाले है।

    Hero Image
    chal zindagi first look, kumar sanu daughter shannon k, kumar sanu daughter movie chal zindagi, shannon k debut in bollywood

    नई दिल्ली, जेएनएन। Kumar Sanu Daughter: बॉलीवुड के फेमस प्लेबैक सिंगर कुमार सानू  (Kumar Sanu) की आवाज का हर कोई दीवाना है। आज भी उनके लोगों की जुबान पर रहते हैं। सिंगर की तरह अब उनकी बेटी की फिल्मी दुनिया में कदम रखने जा रही है। शैनन सानू अपकमिंग फिल्म 'चल जिंदगी'  डेब्यू करने के लिए तैयार हैं। फिल्म में उनका फर्स्ट लुक पोस्टर सोमवार को जारी किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिलीज हुआ मोशन पोस्टर

    सोमवार को फिल्म की मोशन पोस्टर रिलीज किया गया है, जिसमे शैनन खूबसूरत वादियों दोस्तों के साथ मस्ती करती नजर आ रही है। इस पोस्ट में विवेक दहिया और संजय मिश्रा भी नजर आ रहे हैं। इस फिल्म में टीवी एक्टर विवेक दहिया, संजय मिश्रा, मीता वशिष्ठ, विवान शर्मा और विक्रम सिंह भी लीड रोल में हैं। कहानी चार मुख्य किरदारों म्यूजिक स्टूडेंट सना, कॉलेज स्टूडेंट साहिल, रिटायर सरकारी कर्मचारी सदानंद और 10 वर्षीय लोक कलाकार विवान के इर्द-गिर्द घूमती नजर आएगी। है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Shannon K 🧿 (@shannonksinger)

    विवेक दहिया भी कर रहे हैं  डेब्यू

    इस फिल्म से शैनन के अलावा टीवी एक्टर विवेक दहिया भी बॉलीवुड डेब्यू करने वाले है। इस बारे में उन्होंने कहा है, 'मैं सही तरह की स्क्रिप्ट का इंतजार कर रहा था और मुझे खुशी है कि मैंने अपनी पहली फिल्म के रूप में चल जिंदगी को चुना। इस फिल्म जरिए दर्शकों को मेरा सिनेमाई अवतार देखने को मिलेगा। बता दें, विवेक टीवी के जाने माने स्टार हैं उन्होंने 'ये हैं मोहब्बतें', 'कवच: काली शक्तियों से' और कयामत जैसे शोज में काम किया है।

    विवेक शर्मा ने किया है निर्देशन

    इस फिल्म का निर्देशन विवेक शर्मा ने किया है और इसे प्रियांक जैन, प्रकाश राका, वैभव पंच और ऋतिका शर्मा ने को-प्रोड्यूस किया है। फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा मेकर्स जल्द ही करेंगे। ये फिल्म विवान फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले बनी है।