25 साल बाद फिर काजोल बनी Kuch Kuch Hota Hai की 'अंजलि', बस एक्ट्रेस को खली इस चीज की कमी
Kuch Kuch Hota Hai 25 Years शाह रुख खान-काजोल और रानी मुखर्जी स्टारर फिल्म कुछ-कुछ होता है आज भी फैंस के दिलों में बसी है। ये करण जौहर द्वारा निर्देशित उनके करियर की पहली फिल्म थी जो एक्टर्स से लेकर डायरेक्टर तक के लिए मील का पत्थर साबित हुई थी। 25 साल के बाद एक बार फिर से काजोल ने अंजलि के किरदार को जिंदा किया।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। करण जौहर ने फैंस को 'कभी खुशी कभी गम' से लेकर 'कभी अलविदा न कहना' और 'माय नेम इज खान' जैसी कई यादगार फिल्में दी हैं। जहां शाह रुख खान हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में रोमांस के किंग कहे जाते हैं, तो वहीं करण जौहर लार्ज स्केल पर फैमिली ड्रामा फिल्म बनाने के लिए मशहूर हैं। उनकी इन्हीं फिल्मों में से एक हैं साल 1998 में रिलीज हुई फिल्म 'कुछ-कुछ होता है'।
शाह रुख खान-काजोल और रानी मुखर्जी स्टारर इस फिल्म से करण जौहर ने बतौर निर्देशक अपनी जर्नी शुरू की थी। उनकी ये फिल्म आज भी जब टीवी पर आती है, तो लोग बड़े ही चाव से इस फिल्म का आनंद लेते हैं।
16 अक्टूबर 2023 को 'कुछ कुछ होता है (Kuch Kuch Hota Hai)ने अपने 25 साल पूरे कर लिए हैं। इस खास मौके पर सबकी चहेती 'अंजलि' उर्फ काजोल एक बार फिर से पुरानी यादों को जीती हुई नजर आईं।
25 साल बाद फिर काजोल बनी KKHH की 'अंजलि'
करण जौहर के साथ जहां शाह रुख खान(Shah Rukh Khan)और रानी मुखर्जी मुंबई में 'कुछ-कुछ होता है' के 25 सालों का जश्न मनाने के लिए पहुंचे, तो वहीं काजोल ने भी फैंस को उनकी कमी नहीं खलने दी। काजोल ने अपने इंस्टाग्राम पर इस खास मौके पर कुछ तस्वीरें पोस्ट की, जिसमें एक्ट्रेस फिर वही पुराने 'अंजलि' के गेटअप में नजर आईं।
ट्रैक सूट पहने सिर पर ब्लैक कैप लगाए, काजोल बेहद खूबसूरत लग रही हैं। इस वीडियो में काजोल ने अपनी फिल्म की तरह ही अपने बालों को भी शॉट किया हुआ है। वह इन सभी फोटोज में कुछ-कुछ होता है की 'अंजलि' की तरह नटखट अदाएं दिखाती हुईं नजर आ रही हैं। उनकी इन सभी फोटोज ने फैंस के दिलों में पुरानी यादें ताजा कर दी हैं।
काजोल को बस खली इस चीज की कमी
काजोल ने अपनी पुरानी यादों को ताजा किया, लेकिन बस एक चीज की कमी थी, जो एक्ट्रेस के साथ-साथ उनके चाहने वालों को भी इन फोटोज में काफी खली और वह थी 'अंजलि' की बास्केट बॉल। इन फोटोज को शेयर करते हुए काजोल ने कैप्शन में लिखा, " 25 सालों के बाद एक बार फिर से अंजलि बनी हूं। हालांकि, मैं बास्केट बॉल नहीं ढूंढ पाई, लेकिन इस फिल्म से कई सारी खूबसूरत यादें और ढेर सारा प्यार जुड़ा हुआ है।
मैं बहुत खुश हूं कि इस फिल्म को लोगों का भी उतना ही प्यार मिला, जितना मैं इस फिल्म से करती हूं। करण जौहर की ये शुरुआत थी, जो धर्मा मूवीज के लिए एक बेहद ही शानदार जर्नी रही। बहुत ही प्यारा म्यूजिक था, जो आज भी लोग गुनगुनाते हैं"।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।