Kuch Kuch Hota Hai का ये बच्चा अब सुर्खियों में है, जानें- अब कैसा दिखता है और क्यों है खबरों में?
Parzaan Dastur Wedding कुछ कुछ होता है में पंजाबी किड का किरदार परज़ान दस्तूर ने निभाया था। परज़ान अब काफी बड़े हो गए हैं और अब पूरी तरह बदल गए हैं। इन दिनों परज़ान अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से खबरों में हैं।
नई दिल्ली, जेएनएन। एक्टर शाहरुख खान और काजोल स्टारर सुपरहिट फिल्म 'कुछ कुछ होता है' आज भी लोगों की फेवरेट फिल्म्स की लिस्ट में शामिल है। फिल्म को रिलीज हुए भले ही 22 साल हो गए हैं, लेकिन अभी लोग इसे देखना पसंद करते हैं। अगर आपने भी 'कुछ कुछ होता है' देखी है तो आपको भी फिल्म में पंजाबी बच्चा याद होगा, जो इन दिनों खबरों में हैं। दरअसल, यह पंजाबी किड अब काफी बड़ा हो गया है और अब अपनी शादी की वजह से खबरों में हैं। ऐसे में जानते हैं कि वो किनसे शादी करने वाले हैं और अभी क्या करते हैं और कैसे दिखते हैं...
अब कैसे दिखते हैं परज़ान?
पहले आपको बताते हैं कि 'कुछ कुछ होता है' में पंजाबी किड का किरदार परज़ान दस्तूर ने निभाया था। परज़ान अब काफी बड़े हो गए हैं और अब पूरी तरह बदल गए हैं। परज़ान अभी भले ही एक्टिंग नहीं कर रहे हैं, लेकिन अभी लाइट-कैमरा-एक्शन की फील्ड से ही जुड़े हैं। एक्टर इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरें शेयर करते रहते हैं, जो बताती हैं कि एक्टर अब काफी बदल गए हैं और आप उन्हें पहचान नहीं सकते हैं।
क्यों हैं खबरों में?
इन दिनों परज़ान अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से खबरों में हैं। दरअसल, परज़ान ने अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज करते हुए तस्वीरें शेयर की हैं, जिसकी वजह से अब परज़ान खबरों में हैं। साथ ही परज़ान ने बताया है कि कपल 2021 में शादी करने वाले हैं। एक्टर ने बताया है कि वो चार महीने बाद ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। साथ ही उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड की तस्वीरें भी शेयर की हैं।
अभी क्या करते हैं परज़ान?
परज़ान वीडियो प्रोडक्शन कंपनी टेन कलर्स प्रोडक्शन के को-फाउंडर हैं। प्रोडक्शन हाउस के सोशल मीडिया पेज से लगता है कि यह एडवरटाइजमेंट फील्ड में डील ज्यादा करते हैं। बता दें कि परज़ान कुछ कुछ होता है के साथ साथ ज़ुबैदा, कभी खुशी, कभी गम, कहो ना प्यार है, मौहब्बतें और ब्रेक के बाद में भी नज़र आ चुके हैं। वैसे स्टार अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सार्वजनिक तौर पर बात नहीं करते हैं, लेकिन अब उन्होंने गर्लफ्रेंड को प्रपोज करने की तस्वीरें शेयर की हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।