'भिड़ू' को लेकर जैकी श्रॉफ के लीगल केस पर कश्मीरा शाह ने किया रिएक्ट, कृष्णा अभिषेक के फैंस को दिया ये मैसेज
जैकी श्रॉफ ने हाल ही में अपने व्यक्तिगत अधिकारों की रक्षा के लिए दिल्ली उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था। अभिनेता ने कमाई करने के लिए उनकी सहमति के बिना उनके नाम फोटो आवाज और शब्द भिड़ू का उपयोग करने पर आपत्ति जताई। इस पर कृष्णा अभिषेक के प्रशंसकों ने सोशल मीडिया पर चिंता जताई थी क्योंकि वो जैकी की मिमिक्री करने के लिए जाने जाते हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। जैकी श्रॉफ ने अपने व्यक्तित्व अधिकारों की रक्षा के लिए हाल ही में दिल्ली उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था। एक्टर ने अनुमति के बिना उनके नाम, फोटो, आवाज और भिड़ु शब्द के इस्तेमाल पर आपत्ति जताई। जैकी श्रॉफ के इस कदम ने कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक के फैंस को चिंता में डाल दिया, क्योंकि वो एक्टर की मिमिक्री करने के लिए काफी फेमस हैं।
कृष्णा अभिषेक के फैंस ने सोशल मीडिया पर भी अपनी चिंता जाहिर की थी। वहीं, अब उनकी पत्नी और एक्ट्रेस कश्मीरा शाह ने रिएक्ट किया है।
यह भी पढ़ें- फोटो को लेकर Jackie Shroff ने सरेआम जड़ा अपने फैन को थप्पड़, हरकत देख भड़के लोगों ने लगाई जबरदस्त क्लास
क्या बोलीं कश्मीरा शाह ?
कश्मीरा शाह ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है। जिसमें उन्होंने कृष्णा अभिषेक के फैंस को मैसेज दिया है। जिसके लिए उन्हें खूब सपोर्ट भी मिला। कश्मीरा शाह ने कहा, "वो सभी निराश फैंस जो हमें मैसेज कर रहे हैं, उन सभी को बस ये बताना चाहूंगी कि प्लीज समझिए कि किसी की नकल करना ये बताता है कि वो उसका कितना बड़ा प्रशंसक है। जग्गू दादा से कृष्णा प्यार करता है।"
View this post on Instagram
सेलेब्स ने किया सपोर्ट
कश्मीरा शाह के पोस्ट पर कई सेलेब्स ने रिएक्ट किया और कृष्णा अभिषेक को सपोर्ट किया। फैशन डिजाइनर रोहित वर्मा ने कहा, "मुझे लगता है कि कृष्णा सुपर टैलेंटेड हैं और मैं उन्हें जग्गू दादा की तरह देखकर खूब एजॉय करता हूं, ये बेहद एंटरटेनिंग हैं।" एक्टर बख्तियार ईरानी ने भी कमेंट किया और लिखा, "उन्होंने इसे शुरू किया और इसे बहुत बड़ा बना दिया...ईमानदारी से कहूं तो कृष्ण ने जग्गू दादा (जैकी श्रॉफ) को देखने के लिए एक नया आयाम दिया...।"
यह भी पढ़ें- Jackie Shroff Birthday: नहीं देखी होंगी जैकी श्रॉफ की परिवार संग ये तस्वीरें, यहां डालें नजर
फैंस ने कही ये बात
कश्मीरा शाह के फैंस ने भी रिएक्ट किया। कुछ ने कृष्णा अभिषेक को सपोर्ट किया, तो कुछ जैकी श्रॉफ की साइड ली। एक यूजर ने कहा, "यहां जग्गू दादा कहना चाहते हैं कि उन्हें पैसे नहीं मिल रहे हैं, क्योंकि कृष्णा अभिषेक उनकी नकल करके करोड़ों कमा रहा है। ये बिल्कुल सही है। कृष्णा अपनी प्रतिभा और जग्गू, धरम (धर्मेंद्र) जैसे किरदारों की नकल के कारण कमाई कर रहे हैं।" एक अन्य यूजर ने कहा, "मुझे नहीं लगता कि कृष्णा का जैकी श्रॉफ को कॉपी करना गलत है। कृष्णा कमाल के एक्टर हैं और जग्गू दादा दिग्गज हैं।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।